ipl-2020-srh-vs-rcb-playing-11-squad-head-to-head-pitch-report-details

इंडियन प्रीमियर लीग (T20 २020 ) के सीज़न 13 का तीसरा मैच आज राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

Loading

इंडियन प्रीमियर लीग  (T20 २020 ) के सीज़न 13 का तीसरा मैच आज राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों को ख़ासा इंतज़ार होगा, क्योंकि वर्ल्ड के दिग्गज क्रिकेटर राण मशीन विराट कोहली इस मैच से ताज़ा आईपीएल के संगम में रणभूमि में उतर रहे हैं. विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान हैं. वहीं उनके सामने रन में मुक़ाबला करेंगे डेविड वाॅर्नर. डेविड वार्नर की कप्तानी में सनराइज़र्स हैदराबाद  भी पूरी ताक़त के साथ जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी.

डेविड वाॅर्नर 2018 में बैन झेलने के बाद पहली बार कप्तानी करते नज़र आएंगे. कप्तानी के साथ-साथ उनकी बैटिंग फाॅर्म पर भी सबकी नज़र होगी.  गौरतलब है कि डेविड वाॅर्नर ने सीजन-12 यानी 2019 के आईपीएल IPL T20 में सबसे ज्यादा रन बनाया था. उन्होंने 12 मैचों में 1 शतक, 8 अर्धशतक के साथ 692 रन बनाए थे. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ‘एंग्री यंग कैप्टेन’ विराट कोहली ने 14 मैचों में 464 रन बनाए थे. आररसीबी  (RCB ) ने केन रिचर्डसन के बाहर होने पर एडम जांपा को अपने साथ लिया है, जो अबकी बार यूएई (UAE) की पिच पर टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं.

आइये अब बात करते हैं, दोनों टीम के हेड-टू-हेड की. रिकार्ड्स बताते हैं कि सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH) का पलड़ा भारी है. अब तक कुल 15 बार दोनों टीमों की भिड़ंत हुई है, जिसमें 6 मैचों में कप्तान कोहली की टीम आरसीबी (RCB) ने बाजी मारी, और 8 बार सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH) विजयी रहा है. एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका था.

संभावित प्लेइंग इलेवन (प्लेइंग XI)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 

टीम :

डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विराट सिंह, विजय शंकर, अब्दुल समद, मोहम्मद नबी, राशिद ख़ान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल या संदीप शर्मा.

सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH )

टीम :

आरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल / पार्थिव पटेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत सिंह, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, डीन स्टेन, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल.

आज का मैच कब, कितने बजे और कहां होगा 

भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 

ब्रॉडकास्ट BOLD : Star Sports 1, Star Sports 2, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 Select, Star Sports 1 HD, Star Sports 2 HD, Star Sports 1 Select HD, and Star Sports 1 HD Hindi.

Live Streaming : Disney + Hotstar VIP.

-विनय कुमार