आंद्रे रसेल ने रचा इतिहास, टी-20 300 विकेट

Loading

– विनय कुमार

IPL 2020 के 27 वें मैच, KKR vs RCB  आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 28वें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स के ऑल राउंडर आंद्रे रसेल ने गेंदबाजी में एक विशेष रिकॉर्ड बनाया. आज, 12 अक्टूबर को मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के  ओपनर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को क्लीन बोल्ड करते ही आंद्रे रसेल ने टी-20 फॉर्मेट में 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

रसेल टी-20 क्रिकेट में 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 10वें गेंदबाज बन गए हैं. इसके साथ वो टेस्ट ऐसे वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी-20 में यह इतिहास रचा है. उनसे पहले टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट या उससे ज्यादा विकेट झटकने वालों में ड्वेन ब्रावो, लसिथ मलिंगा, सुनील नरेन, इमरान ताहिर, शाकिब अल हसन, शाहिद अफरीदी, राशिद खान और वहाब रियाज के नाम शुमार हैं. इन सभी गेंदबाजों ने टी-20 फॉर्मेट के क्रिकेट में 300 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं.  सिर्फ आईपीएल टी 20 में रसेल ने अबतक 61 विकेट लिए हैं.

रसेल अपनी गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी धमाल मचा रहे हैं. टी-20 में आंद्रे रसेल ने अबतक 5658 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं. आरसीबी के साथ आज की भिड़ंत में के मैच में वो सिर्फ 16 रन ही बना पाए और आउट हो गए.

आंद्रे रसेल ने करीब 10 साल पहले यानी 2010 में टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. आज के मैच के नतीजे आने के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स 7 मैचों में 3 में हार के बाद 8 पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर है, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 7 मैच खेलकर 5 की जीत के साथ 10 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे पोजीशन पर काबिज हो गया है. गौरतलब है कि, आईपीएल के इतिहास में क्रिकेट की दुनिया के ‘एंग्री यंग मैन’ विराट कोहली की कप्तानी की कप्तानी में आरसीबी ने अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पायी है, जबकि कोलकाता नाईट राइडर्स ने 2 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम किए हैं.