लंबे इंतजार के बाद कमलेश नागरकोटी का IPL डेब्यू

Loading

– विनय कुमार

2018 के अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में धमाल मचाने वाले युवा तेज गेंदबाज शिवम नागरकोटी का इंतज़ार खत हुआ। आखिरकार 2 साल के लंबे इंतजार के बाद कमलेश को आईपीएल (IPL T20) में डेब्यू करने का मौका मिल गया। IPL T20 ke ताज़ा सीज़न के 8वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ शिवम नागरकोटी को मौका देने का फैसला किया। अबु धाबी (UAE) के मैदान पर होने वाले इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

इंजरी के कारण 2 साल का इंतज़ार 

कप्तान दिनेश कार्तिक ने टीम में 2 बदलाव करते हुए शिवम नागरकोटी को मौका देने का फैसला किया। ग़ौरतलब है कि, शिवम नागरकोटी पिछले 2 साल से इंजरी से जूझ रहे थे, जिसके चलते कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें रिलीज न करते हुए रिकवरी करने का मौका दिया। आखिरकार, 2 साल के इंतज़ार के बाद डेब्यू का मौका मिल गया।

अंडर 19 वर्ल्डकप विजेता टीम में शामिल

साल 2018 में अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम में कमलेश नागरकोटी उन उभरते हुए खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने पृथ्वी शॉ, शुबमन गिल, अंकुल राय और शिवम मावी के साथ खेला था।

“KKR का शुक्रिया, मुझपर भरोसा रखा”

IPL T20 में अपने डेब्यू को लेकर शिवम नागरकोटी ने कहा, “मैंने अपने कोच सुरिंदर सर और KKR के गेंदबाजी कोच ओमकार साल्वी की सलाह पर अपनी गेंदबाजी को लेकर कुछ बदलाव किए हैं। इससे मेरी गेंदबाजी के दौरान होने वाली इंजरी और चोटिल होने की संभावनाओं में कमी आएगी। मैं टीम का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, कि उन्होंने मुझपर भरोसा जताए रखा और छोड़ा नहीं।”

कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग इलेवन

सुनील नरेन, शुबमन गिल, दिनेश कार्तिक, नितिश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI

जॉनी बेयरस्टो, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, ऋद्धिमान साहा, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार,खलील अहमद, टी नटराजन।