आज अबु धाबी में होगी 32 वीं भिड़ंत, MI और KKR आमने-सामने

Loading

– विनय कुमार

IPL T20, 2020 यानी IPL के 13वें सीजन की 32 वीं भिड़ंत आज शाम थोड़ी ही देर में मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच शुरू होगी. आक्रामक और विस्फोटक बल्लेबाजों और डेथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन करने वाले घातक गेंदबाजों की मौजूदगी में डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस का पलड़ा हालांकि भारी नज़र आ रहा है, लेकिन, कोलकाता नाइट राइडर्स में भी स्पार्क साफ़ है। ठीक शाम 7.30 बजे भिड़ंत शुरू हो जाएगी।

क्या बोलता है इतिहास ?

आईपीएल के इतिहास यानी रिकॉर्ड की बात करें, तो मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक यानी 2008 से 2020 के बीच 26 मुकाबले हो चुके हैं। जिसमें मुंबई इंडियंस ने 20 और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 में जीत हासिल की है। पॉइंट्स टेबल में फिलहाल मुंबई इंडियंस दूसरे पायदान पर है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स चौथे स्थान पर। अगर आज कोलकाता नाइट राइडर्स मुंबई इंडियंस को हारने में कामयाब रहती है तो ज़ाहिर है, पॉइंट्स टेबल में काफी उलटफेर हो सकता है। नयी बात ये है की आज कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम नए कप्तान के नेतृत्व में मैदान में उतरेगी। दिनेश कार्तिक ने कप्तानी छोड़ दी है और ओएन मॉर्गन की कप्तानी में आज का मैच खेला जाएगा। ज़ाहिर है, मॉर्गन हर हाल में आज का मैच जीतकर कप्तानी साबित करने की कोशिश करेंगे। 

दोनों की टीमें इस प्रकार हैं 

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 

दिनेश कार्तिक, इयोन मॉर्गन (कप्तान), नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, सुनील नरेन, निखिल नाइक, टॉम बेंटन.

मुंबई इंडियंस (MI)  

रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेंटिसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.