काैन सी टीम POINTS TABLE में कहां है, किसके पास है पर्पल कैप और ऑरेंज कैप ?

Loading

– विनय कुमार

IPL T20, 2020 का 6 वां मैच गुरुवार, 24 सितंबर को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच हुआ। KXIP ने दुबई (UAE) में ये मैच आसानी से 97 रनों से जीत लिया। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने 3 विकेट खोकर 206 रन बनाए। पंजाब के 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)17 ओवर में 109 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ POINTS TABLE में भी बदलाव हुआ। 

बीते 6 मुकाबलों में कौन कहां 

> किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) 2 मैचों में 1 जीत के साथ रन रेट के आधार पर पहले स्थान पर है। KXIP का रन रेट +2.425 है। 

> मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) 2 मैचों में एक जीत के साथ +0.993 रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है।

> राजस्थान राॅयल्स (RR) – 1 मैच में एक जीत के साथ +0.800 रन रेट के आधार पर तीसरे स्थान पर।

> दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) – 1 मैच में एक जीत के साथ 0.000 रन रेट के के साथ चाैथे स्थान पर।

> चेन्नई सुपर किंग्स CSK) – 2 मैचों में 1 जीत के साथ -0.145 की रन रेट लेकर पांचवें स्थान पर।

> आरसीबी (RCB) – 2 मैचों में 1 जीत के साथ -2.175 की रन रेट के साथ 6 वें स्थान पर।

> सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – 1 मैच में मिली हार के साथ -0.500 की रन रेट के आधार पर 7वें स्थान पर।

> कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – एक हार के साथ -2.50 की रन रेट के साथ पायदान पर है।

पर्पल कैप शमी के पास

पर्पल कैप (PURPLE CAP) अभी किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास है। शमी ने दो मैचों में 4 विकेट लिए हैं। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ पहले मैच में 3, और आरसीबी (RCB) के ख़िलाफ़ उन्होंने 1 विकेट हासिल किए हैं।

राहुल का ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा

IPL T20 सीजन-13 का पहला शतक जमाने वाले पंजाब के कप्तान के.एल.राहुल का ORANGE CAP पर कब्ज़ा है। राहुल ने अभी तक 2 मैचों में 173.86 की स्ट्राइक रेट से 153 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर  चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फाफ डुप्लेसिस हैं, जिन्होंने 2 मैचों में 160.49 की स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए हैं।