ipl-2021

    Loading

    -विनय कुमार

    भारतीय क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल 2021 (IPL T20 2021) टूर्नामेंट का आरंभ 9 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। इस टूर्नामेंट का पहला युद्ध ‘मुंबई इंडियंस’ और ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू’ (Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru) के बीच होगा। सभी टीमें इस महायुद्ध की ट्रॉफ़ी के लिए कमर कस चुकी हैं। इस बीच आईपीएल की दूसरी सबसे कामयाब टीम और तीन बार की चैंपियन ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ (CSK) को टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले एक ज़ोरदार झटका लगा है।

    IPL 2020 कोरोना महामारी के कारण UAE में खेला गया था, जिसमें पहली बार ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ play-off में पहुंचने से विफल रही। आईपीएल के इतिहास में CSK का सबसे निराशाजनक प्रदर्शन IPL 2020 में देखा गया। आठ टीमों की इस लीग में पीछे सीजन में CSK को 7वां स्थान मिला था। जिसके कारण ‘चेन्नई सुपर किंग्स ने ब्रांड वैल्यू में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

    ब्रांड वैल्यूएशन एजेंसी ‘डफ एंड फेल्प्स’ (Duff & Phelps) की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में IPL की ब्रांड वैल्यू (IPL BRAND VALUE) में 3.6 प्रतिशत की गिरावट आई। 2019 में उनकी ब्रांड वैल्यू 47,500 करोड़ रूपए थी। जिसके बाद 2020 में गिरकर 45,800 करोड़ रुपए पर आ गई।

    अब अगर आईपीएल की टीमों की ब्रांड वैल्यू (Brand Value of IPL Teams) की बात करें तो मुंबई इंडियंस’ (Mumbai Indians) की ब्रांड वैल्यू टॉप पर बनी हुई है। ‘Mumbai Indians’ की ब्रांड वैल्यू 761 करोड़ है। हालांकि, ‘मुंबई इंडियंस’ (MI brand value) के ब्रांड मूल्य में भी 5.9 फीसदी की गिरावट आई है। 2019 में  इस टीम की ब्रांड वैल्यू 809 करोड़ थी।

    कैप्टेन कूल महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni CSK) की ‘येलो आर्मी’ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को भी तगड़ा झटका लगा। CSK की ब्रांड वैल्यू जो 2019 में 732 करोड़ की थी, वो  16.5 प्रतिशत गिरकर अब 611 करोड़ रुपए हो गई है।

    ब्रांड वैल्यू के मामले में दूसरे स्थान पर ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ (KKR) है। इस  टीम के ब्रांड वैल्यू में 13.7 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसकी ब्रांड वैल्यू पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इस साल 629 करोड़ रुपये से घटकर 543 करोड़ रुपये हो गई है। और, तीसरे स्थान पर मौजूद ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू’ (RCB) की टीम की ब्रांड वैल्यू 9 फीसदी की गिरावट के साथ 536 करोड़ से घटकर 442 करोड़ रुपए हो गई है।