रनों के रिकॉर्ड के बीच इस्लामाबाद ने पेशावर को हराया

    Loading

    अबू धाबी. इस्लामाबाद युनाइटेड ने पाकिस्तान सुपर लीग में रनों के रिकॉर्ड वाले मैच में पेशावर जाल्मी को 15 रन से हरा दिया। इस्लामाबाद के कार्यवाहक कप्तान उस्मान ख्वाजा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंद में नाबाद 105 रन बनाये जिसकी मदद से टीम ने दो विकेट पर 247 रन बना डाले।   

    पेशावर इस मुश्किल लक्ष्य के आसपास पहुंच गया था लेकिन छह विकेट पर 232 रन ही बना सका। शोएब मलिक ने 68 और कामरान अकमल ने 53 रन का योगदान दिया। इससे पहले भी सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड इस्लामाबाद के नाम था जिसने 2019 में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ तीन विकेट पर 238 रन बनाये थे। 

     

    वहीं कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स को सात रन से हराकर प्लेआफ में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखाी। किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 176 रन बनाये जिसमें बाबर आजम ने 54 और मार्टिन गुप्टिल ने 31 गेंद में 43 रन का योगदान दिया। कलंदर्स की टीम सात रन से चुक गई। किंग्स के लिये अफगानिस्तान के 16 वर्ष के स्पिनर नूर अहमद ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिये। (एजेंसी)