‘भगवान’ का रिकॉर्ड तोड़ेंगे जेम्स एंडरसन, रच जाएगा नया इतिहास ?

    Loading

    -विनय कुमार

    दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी की दूसरी लहर (Covid-19 Pandemic) के बीच इंग्लैंड में समर सीजन क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है, जिसका पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच 2 जून से न्यूज़ीलैंड (England vs New Zealand Test Series 2021) के खिलाफ खेला जाएगा। इस समर सीजन क्रिकेट (Summer Season Cricket England) के दौरान इंग्लैंड को 8 मैचों की मेजबानी करनी है, जिसमें से 2 टेस्ट मैच न्यूजीलैंड (New Zealand), एक ‘वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021’ फाइनल ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP TROPHY Final 2021) और भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज (England vs India Test Series 2021 in England) खेलनी है। क्रिकेट के मैदान पर आने को फुल एक्शन मोड में बेताब इंग्लैंड की टीम ज़ाहिर है इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। इसके साथ ही इसी साल की शुरुआत में भारत के दौरे में टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया से मिली 3-1 की ऐतिहासिक हार को भुलाना चाहेगी।

    एक बात साफ है कि इंग्लैंड की सरजमीं पर खेलप्रेमियों को इस सीजन अच्छा खासा रोमांच देखने तो मिलेगा ही, मैदानों पर कई बड़े रिकॉर्ड बनते-बिखरते भी नजर आएंगे।

    गौरतलब है कि, इस सीजन के दौरान ‘इंग्लैंड क्रिकेट टीम’ (England Test Cricket Team) के बेस्ट गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson Bowler) भी कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम जोड़ सकते हैं, जिसमें से एक रिकॉर्ड है ‘God of Cricket’ कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) का। जेम्स एंडरसन (James Anderson) इस वक्त दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर ।इन अब्बटक 160 टेस्ट मैचों में 614 विकेट हासिल किया है। इसमें कोई शक नहीं कि न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में यह आंकड़ा और बढ़ेगा।

    टूटेगा सचिन तेंडुलकर का बड़ा रिकॉर्ड

    अगर ‘इंग्लैंड क्रिकेट’ इस समर सीजन में होने वाले सभी 7 मैचों में जेम्स एंडरसन (James Anderson) को टीम में बरकरार रखता है, और रोटेशन पॉलिसी (Rotation Policy England Cricket Team) के तहत रोटेट नहीं करता है, तो वो डोमेस्टिक ग्राउंड पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में वो भारतीय क्रिकेट इतिहास में दर्ज सचिन तेंडुलकर को पछाड़ कर कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे।

    गौरतलब है कि सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर में कुल 200 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 200 में से 94 मैच उन्होंने घरेलू मैदान। (Home Ground) पर खेले हैं। वहीं जेम्स एंडरसन (James Anderson) की बात की जाए, तो वह अब तक अपने होम ग्राउंड पर 89 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। और, अगर इंग्लैंड के इस ताज़ा समर सीजन के सभी 7 मैचों में खेलते हैं, तो यह संख्या 96 पहुंच जाएगी और सचिन तेंडुलकर का रिकॉर्ड टूट जाएगा। जेम्स एंडरसन ने पहले ही ये तस्वीर साफ कर दी थी कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों (England vs New Zealand Test Series 2021) के अलावा भारत से होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series 2021 in England) के सभी मैच खेलना चाहेंगे।

    एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड भी खतरे में

    इस समर सीजन में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच (England vs New Zealand 1st Test Match 2021) खेलते ही जेम्स एंडरसन (James Anderson) इंग्लैंड के लिए होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। वह इस मामले में वो इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी एलिस्टर कुक (Alastair Cook) (89) को पीछे छोड़ देंगे। याद रखने वाली बात तो ये भी है कि किसी भी देश में होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड फिलहाल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर (94) के नाम है। ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting Australia) 92 मैच खेलकर दूसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व दिग्गज खिलाड़ी स्टीव वॉ (Steve Waugh) 89 टेस्ट मैच अपने होम ग्राउंड में खेलकर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के साथ जॉइंट तौर पर तीसरे नंबर पर हैं। इन कीर्तिमानों के अलावा, जेम्स एंडरसन सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर्स की सूची में शिवनारायण चंद्रपाल (164), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) (164) और जैक कैलिस (Jack Kallis) (166) का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।

    पूरा करेंगे 1000 विकेट चटकाने का कारनामा

    जेम्स एंडरसन (James Anderson) टेस्ट क्रिकेट में अपने होम ग्राउंड में 400 विकेट हासिल करने वाले पहले तेज गेंदबाज और ओवरऑल दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं। जेम्स एंडरसन को यह नया इतिहास रचने केलिए सिर्फ 16 विकेट की जरूरत है। क्रिकेट का इतिहास बताता है कि एंडरसन होमेने अपने  ग्राउंड पर खेले गए 89 टेस्ट मैचों में 384 विकेट हासिल किए हैं। जबकि, श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan Sri Lanka) पहले ऐसे गेंदबाज थे, जिन्होंने अपने होम ग्राउंड पर सिर्फ 79 टेस्ट मैचों में 493 विकेट हासिल किए।

    इंग्लैंड के घातक तेज़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन के अलावा उनके साथी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad Fast Bowler) भी अब तक अपने होम ग्राउंड घर पर खेले गए 82 टेस्ट मैचों में 334 विकेट हासिल कर चुके हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने 63 मैचों में 350 विकेट हासिल किए। 

    बहरहाल, अगर इंग्लैंड के इस ताज़ा समर सीजन में अगर जेम्स एंडरसन 8 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वो ‘फर्स्ट क्लास क्रिकेट’ में 1000 विकेट (1000 Wickets in First Class Cricket James Anderson) पूरे कर लेंगे। गौरतलब है कि, एंडरसन ने अब तक 259 फर्स्ट क्लास मैचों में 992 विकेट चटकाए हैं।