kings XI Punjab team will face Rajasthan Royals at 7.30 pm today

आज आईपीएल सीज़न-13 यानी आईपीएल T20, 2020 वां मैच है।

Loading

-विनय कुमार

आज आईपीएल सीज़न-13 यानी आईपीएल T20, 2020 वां मैच है। शारजाह में होने वाले इस मैच में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीम को देखें तो किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के।एल।राहुल की टीम राजस्थान रॉयल्स पर भारी पड़ती नज़र आ रही है, जिसके कप्तान स्टीव स्मिथ हैं।

लेकिन दोनों ही टीम के हौसले बुलंद हैं, क्योंकि दोनों अपना पिछले मैच जीतकर आयी हैं और दोनों टीम के कप्तान फुल फॉर्म में हैं। स्टीव स्मिथ ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ जानदार अर्धशतक लगाया था और के।एल।राहुल भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ पिछले मैच में इस सीज़न का पहला शतक लगा चुके हैं।

आज के मैच की ‘प्लेइंग इलेवन’ की अगर बात करें, तो के।एल। राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी आनी तय है। लेकिन, मिडल आर्डर में क्रिस गेल को निकोलस पूरन की जगह मौका दे दिया जा सकता है। पूरन को अब तक खेले गए दोनों मैच में मौका दिया गया, पर पूरन भुना नहीं पाए।

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

केएल राहुल (C/W), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल / निकोलस पूरन, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, जिमी नीशम, मुरुगन अश्विन, शेल्डन कैटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी।

राजस्थान रॉयल्स  (RR) की टीम में जोस बटलर के आने से राजस्थान मजबूत होगा, साथ ही टीम को ख़ुशी भी होगी, क्योंकि बेन स्टोक्स अभी भी मौजूद नहीं हैं। बटलर के लिए डेविड मिलर को अपनी जगह खाली करनी पड़ सकती है।

रॉजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन:

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (wk), स्टीव स्मिथ (c), रॉबिन उथप्पा, राहुल तेवतिया, टॉम कुरेन, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट।