KKR vs KXIP : मोहम्मद शमी का कमाल, 58वें मैच में 50

Loading

– विनय कुमार

IPL T20,  2020 के इस ताज़ा सीज़न में कई रेकॉर्ड्स बन रहे हैं तो कई रेकॉर्ड्स भी टूट रहे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईपीएल सीजन-13 के 24वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलते हुए IPL T20 करियर के 58वें मैच में 50 विकेट पूरे किए।

उनका 50वां विकेट राहुल त्रिपाठी बने। उन्होंने मैच के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर ये कमाल किया।

50 विकेट लेने वाले 49वें गेंदबाज

IPL T20 के इतिहास में मोहम्मद शमी 50 विकेट लेने वाले 49वें गेंदबाज बन गए हैं। केदार जाधव आईपीएल में उनका 40वां शिकार थे। 8 अप्रैल 2013 को, शमी ने अपना पहला आईपीएल मैच खेला था। बीते 7 सालों में, उन्होंने 58 मैचों में 35.16 की औसत से 50 विकेट लिए हैं। उन्होंने 8.92 की औसत से रन भी बनाए हैं। बल्लेबाजी में शमी ने 56 मैचों में 56 रन ही बनाए हैं।

IPL T20 में शमी के विकेट 

पहला विकेट- थिसारा परेरा

दसवां विकेट- विराट कोहली

बीसवां विकेट – कृणाल पांड्या

तीसवां विकेट – कृणाल पांड्या

चालीसवां विकेट – केदार जाधव

पचासवां विकेट- राहुल त्रिपाठी

घातक फॉर्म में हैं मोहम्मद शमी 

इस ताज़ा सीज़न में मोहम्मद शमी पूरे घातक फाॅर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस सीज़न में अभी तक 10 विकेट अपने नाम कर लिए हैं और पर्पल कैप’ हासिल करने की रेस में बने हुए हैं। 

लसिथ मलिंगा सबसे आगे  

IPL T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम है। मलिंगा ने IPL T20 में 170 विकेट चटकाए हैं और  अमित मिश्रा ने 160 विकेट। लेकिन जिस रफ्तार के साथ शमी हर मैच में विकेट लपक रहे हैं, इससे इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि मोहम्मद शमी को आईपीएल में 100 विकेट हासिल करने में ज़्यादा वक़्त नहीं लगेगा।