T20 में क्रिस गेल के रिकाॅर्ड तो जानिए, ऐसे ही नहीं कहलाते ‘यूनिवर्स बॉस’

    Loading

    – विनय कुमार

    क्रिस गेल  (Chris Gayle) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान T20I क्रिकेट में एक और नया कीर्तिमान बनाया। वेस्ट इंडीज की टीम (West Indies) 5 मैचों की T20 सीरीज के तीसरे मैच में 142 रनों का पीछा कर रही थी, जिसमें दुनिया के महाविस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 38 गेंदों में 67 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। इस 67 रनों की बेहतरीन पारी खेलते ही गेल T20 क्रिकेट में 14000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए उन्हें इस मैच (West Indies vs Australia T20 Series 2021) का ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ (Player of The Match Chris Gayle) चुना गया। 

    गौरतलब है कि T20 क्रिकेट में क्रिस गेल का जबरदस्त रिकाॅर्ड हैं, जिन्हें तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए नामुमकिन नहीं, तो आसान भी नहीं है। यही वजह है कि उन्हें क्रिकेट की दुनिया का ‘यूनिवर्स बॉस’ (Universe Boss Chris Gayle) कहा जाता है और वो खुद को T20 का निर्माता मानते हैं। आइए एक नजर डालें क्रिस गेल के कुछ ख़ास आंकड़ों पर:

    गेल के 14000 आंकड़े तक का सफ़र और उनके पड़ाव

    • 1000 रन, 35 पारियां, ‘दिल्ली डेयरडेविल्स’ (Delhi Daredevils IPL) के खिलाफ 29 मार्च 2010
    • 2000 रन, 64 पारियां, ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ (CSK IPL) के खिलाफ 15 मई 2011
    • 3000 रन, 87 पारियां, ‘राजस्थान रॉयल्स’ (RR IPL) के खिलाफ 10 फरवरी 2012
    • 4000 रन, 107 पारियां, न्यूजीलैंड के खिलाफ (West Indies vs New Zealand) 30 जून 2012
    • 5000 रन, 132 पारियां, ‘दिल्ली डेयरडेविल्स’ (Delhi Daredevils IPL) के खिलाफ 16 अप्रैल 2013
    • 6000 रन, 162 पारियां, ‘किंग्स इलेवन पंजाब’ (KXIP IPL) के खिलाफ 28 अप्रैल 2014
    • 7000 रन, 192 पारियां, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ (Kolkata Knight Riders KKR IPL) के खिलाफ 11 अप्रैल 2015
    •  8000 रन, 213 पारियां, सेंट लूसिया ज़ौक्स (Saint Lucia Zouks) के खिलाफ 7 जुलाई 2015
    • 9000 रन, 249 पारियां, ‘सनराइजर्स हैदराबाद’ (Sunrisers Hyderabad SRH IPL) के खिलाफ 29 मई 2016
    •  10000 रन, 285 पारियां, ‘गुजरात लायंस’ (Gujarat Lions IPL) के खिलाफ 18 अप्रैल 2017
    • 11000 रन, 314 पारियां, ‘ढाका डायनामाइट्स’ (Dhaka Dinamites) के खिलाफ 12 दिसंबर 2017 12
    • 12000 रन, 345 पारियां, ‘काबुल ज्वानन’ (Kabul Jwanan) के खिलाफ 21 अक्तूबर 2018
    • 13000 रन, 381 पारियां, ‘बारबाडोस ट्राइडेंट्स’ (Barbados Tridents) के खिलाफ 15 सितंबर 2019
    • 14000 रन, 423 पारियां, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जुलाई 2021 (West Indies vs Australia) 

    T20 14 हजारी बनने वाले इकलाैते बल्लेबाज

    क्रिकेट के इतिहास में 14000 T20 रन बनाने वाले क्रिस गेल दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं। ताज़ा तस्वीर तो ये है कि, दुनिया का कोई और खिलाड़ी अभी तक 11000 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं वेस्ट इंडीज के ही कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard), जिन्होंने क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में अब तक10836 रन बनाए हैं।

    T20 के महारथियों के ताज़ा आंकड़े

    • क्रिस गेल (Chris Gayle)- 423 पारियां, 14038 रन, 37.63 औसत, 22 शतक, 87 अर्धशतक
    • कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard)- 484 पारियां, 10836 रन 31.68 औसत, 1 शतक, 54 अर्धशतक
    • शोएब मलिक (Shoaib Malik)- 397 पारियां, 10741 रन 37.03 औसत, 66 अर्धशतक
    • डेविड वार्नर (David Warner)- 303 पारियां, 10017 रन, 37.8 औसत, 8 शतक, 82 अर्धशतक
    • विराट कोहली (Virat Kohli)- 295 पारियां, 9922 रन, 41.86 औसत, 5 शतक, 72 अर्धशतक
    • ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum)- 364 पारियां, 9922 रन, 29.97 औसत, 7 शतक, 55 अर्धशतक

    गेल ने जीते हुए मैचों में बनाए 8620 रन

    क्रिस गेल (Chris Gayle Universe Boss) अब तक 4000 से 14000 तक सबसे कम पारियों में रन बनाने वाले दुनिया के बल्लेबाज हैं। सबसे तेज 1000, 2000 और 3000 रन बनाने का कीर्तिमान शॉन मार्श (Shaun Marsh) के नाम है। क्रिस गेल ने T20 क्रिकेट में अब तक कुल 14038 रन बनाए हैं। उनमें से सिर्फ 1796 रन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में आए हैं। उनके T20 रनों का बड़ा हिस्सा लीग क्रिकेट मैचों का रहा है।

    क्रिस गेल ने 14038 रनों में सबसे ज्यादा 3420 रन ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू’ (Royal Challengers Bengaluru RCB) की टीम की तरफ से खेलते हुए बनाएहैं। ‘जमैका थलाईवास’ (Jamaica Thalaivas) के लिए खेलते हुए 1695 रन, ‘पंजाब किंग्स’ (Punjab Kings) के लिए खेलते हुए 1324 रन, जबकि अन्य दूसरी टीमों के लिए कुल मिलाकर 5803 रन बनाए हैं।

    उन्होंने अपने T20 करियर में जीते गए मैचों में 8620 रन बनाए हैं, जो दुनिया के किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके अलावा जिन मैचों में उनकी टीम हार गई, उन मैचों में उन्होंने 5104 रन बनाए हैं। जबकि, बाकी बचे रन या तो टाई हो गए मैचों में, या फिर रद्द हुए मैचों में बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (West Indies vs Australia T20 Chris Gayle) तीसरे T20I मैच में अर्धशतक (Half Century in T20I) ठोककर क्रिस गेल ने 41 साल और 294 दिनों की उम्र में इंटरनेशनल अर्धशतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बने।