MI vs CSK : पहला मैच कितने बजे होगा शुरू और किसमें है ज़्यादा दम

Loading

IPL T20 के 13वें सीजन की शुरूआत शनिवार को है और पहले दिन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर होगी. मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा, इस बात से शायद ही कोई इंकार करे. क्योंकि, पिछले सीजन के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराकर खिताब पर कब्ज़ा कर लिया था. ज़ाहिर है, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम उस हार को भूल नहीं पाई होगी. उस हार को भुलाने के लिए जीत के साथ लीग की शुरुआत के इरादे से तो ज़रूर आएंगे माही. ये मुकाबला कब, कितने बजे और कहां होगा और किस टीम का पलड़ा भारी है ?

किस देश में किस चैनल पर मैच लाइव

मुकाबला 19 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगा. भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे मैच शुरू होगा. दुनिया के दुनिया भर के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का इंतज़ार ख़त्म होने पर है. अलग-अलग देशों में इन मैचों का सीधा प्रसारण होगा, उन देशों में आप इन चैनलों पर मच देख सकते हैं. भारत- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (STAR स्पोर्ट्स NETWORK) (इंग्लिश, हिंदी,तमिल, तेलगु, कन्नड़ और बंगाली में कमेंट्री के साथ), अफगानिस्तान- एरियाना, अफ्रीका(सब-सहारा) – सुपरस्पोर्ट कैरेबियन- स्पोर्ट्समैक्स, हॉन्गकॉन्ग – पीसीसीडब्ल्यू, यूएई एंड सऊदी अरेबिया- बीइन स्पोर्ट्स, ऑस्ट्रेलिया- फॉक्स क्रिकेट (FOX CRCIKET), बांग्लादेश- चैनल 9 , ब्रूनेई एंड मलेशिया- एस्ट्रो, न्यूजीलैंड – स्काई स्पोर्ट्स, यूनाइटेड किंगडम- स्काई स्पोर्ट्स, श्रीलंका,नेपाल और भूटान- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, यूएस- विलो.

ऑनलाइन टेलीकास्ट- डिजनी+हॉटस्टार वीआईपी

इस ओपनिंग मैच में कौन सी टीम का पलड़ा भारी है ? इस मैच में फिलहाल, मुंबई इंडियंस ज़्यादा मजबूत दिख रही है. आईपीएल के इतिहास में अब तक दोनों टीम के बीच 30 मैच हुए हैं, जिसमें मुंबई ने 18 और  चेन्नई ने सिर्फ 12 मैच जीती हैं. ऐसे में ये कहना ग़लत नहीं होगा कि माहि कि यैलो आर्मी पर रोहित की ब्लू टीम हावी रह सकती है. हालांकि तीन बार की चैंपियन चेन्नई को नज़अंदाज़ करना और कमज़ोर मानना ठीक नहीं होगा, वो भी टक्कर कि टीम है. लेकिन, हक़ीक़त ये भी है कि युवा और अनुभवी खिलाड़ियों से भरी मुंबई इंडियंस ऐसी टीम है जो इन्हें टक्कर देने कि ताक़त रखती है. चेन्नई के लिए आसानी से मैच जीता पाना संभव नहीं होगा.

मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ड की जोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़ सकती है. बुमराह को डेथ ओवरों का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है. बीते मैचों का इतिहास बताता है कि कई ऐसे माैके आए हैं जब उन्होंने अपने दम पर हारा हुआ मैच जीत की ओर खींच लिया था. वहीं बोल्ट टीम में लसिथ मंलिगा की कमी को पूरी करेंगे, जो इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं.

लेकिन, क्रिकेट संभावनाओं का खेल भी है. कब कौन किसकी गेंदबाज़ी का शिकार हो गया और कब कौन घातक से घातक गेंदबाज़ बुरी तरह पिट गया, कोई नहीं बोल सकता. हाँ, पुराने अनुभव बताते हैं कि कौन सी टीम भारी पड़ सकती है. 

– विनय कुमार