Azam Khan

    Loading

    -विनय कुमार

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दो दिन पहले ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान (Moeen Khan Former Captain Pakistan Cricket Team) के बेटे आजम खान (Azam Khan) को इंग्लैंड (England) और वेस्ट इंडीज (West Indies) दौरे के लिए चुनी गई T20I टीम में शामिल किया। टीम सिलेक्टर्स ने इसके साथ ही इमाद वसीम (Imad Wasim) को इंग्लैंड में 3 और वेस्ट इंडीज में 5 T20I इंटरनेशनल मैचों के अलावा हारिस सोहेल (Haris Sohail) को इंग्लैंड में 3 एकदिवसीय मैचों के लिए एक बार फिर टीम में शामिल किया। पूर्व कप्तान मोईन खान के बेटे आज़म ख़ान के इन दौरों के लिए पाकिस्तान के नेशनल टीम में चुने जाने के बाद बवाल मच गया।

    सरेआम आवाजें उठ रही हैं कि पूर्व कप्तान मोईन खान की वजह से उनके बेटे को चुना गया है। 22 साल के आजम खान (Azam Khan) पिछले साल (2020) ही पाकिस्तान की टीम में चुने जाने वाले थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था। दरअसल, वो ओवरवेट होने के कारण परेशान थे। पिछले साल उनका वजन 130 किलो था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें फिट होने के लिए कहा। इसके बाद आजम खान ने जी तोड़ मेहनत की। उन्होंने 30 किलो वजन घटा लिया है। इस कड़ी मेहनत और लगन को देख PCB ने सराहना की और उन्हें इन अंतरराष्ट्रीय दौरों के लिए चुन लिया।

    पाकिस्तान की T20 टीम में आजम खान का नाम जैसे ही सामने आया, लोग चौंक उठे। खबरें बताती हैं कि उन्होंने अभी तक सिर्फ एक फर्स्ट क्लास मैच (First Class Cricket Azam Khan) खेला है। यूं तो उन्होंने 36 T20 मैच खेले हैं, और उनकी इमेज बड़े शॉट लगाने वाले बल्लेबाज की है। आज़म ख़ान ‘पाकिस्तान सुपर लीग’ (PSL) और ‘श्रीलंका प्रीमियर लीग’ (SPL) में भी खेल चुके हैं। पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज मुहम्मद अब्बास (Muhammad Abbas) और नसीम शाह (Naseem Shah) की भी जमैका में वेस्ट इंडीज (West Indies) के खिलाफ (Pakistan vs West Indies Test Series 2021) 2 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है। गौरतलब है कि, जिम्बाब्वे में खेले गए (PAK vs ZIM Test Series) हालिया 2 टेस्ट मैचों में मुहम्मद अब्बास और नसीम शाह को टीम में शामिल नहीं किया गया था।

    अभी जिस टीम की घोषणा की गई है उसमें टीम के सिलेक्टर्स ने पाकिस्तान के घातक लेग स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah Leg Spinner Pakistan) को भी 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह दी है। लेकिन, उनका फाइनल सिलेक्शन फिटनेस टेस्ट पास करने पर ही होगा। गौरतलब है की घुटने की चोट की वजह से जिम्बाब्वे दौरे में वो शामिल नहीं थे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर 8 से 20 जुलाई के बीच 3 वनडे (Pakistan vs England Series 2021) और 3 T20I मैचों की सीरीज खेलेगी।

    इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे के लिए पाकिस्तान की टीमें:

    टेस्ट टीम: बाबर आजम (Captain) मोहम्मद रिजवान, (Vice Captain/Wicket-keeper), अब्दुल्ला शफीक, आबिद अली, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रऊफ, हसन अली, इमरान बट (Imran Butt), मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद नवाज (Mohammed Nawaz), नसीम शाह, नौमान अली, साजिद खान, सरफराज अहमद (Wicket-keeper), सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, यासिर शाह (फिटनेस पर निर्भर), जाहिद महमूद (Jahid Mehmood)।

    वनडे टीम: बाबर आज़म (Babar Azam Captain), शादाब खान (Vice Captain), अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, फखर जमां, हैदर अली (Haider Ali), हारिस रउफ, हारिस सोहेल, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (Wicket-keeper), सलमान अली आग़ा (Salman Ali Agha), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान कादिर (Usman Qadir)।

    T20 इंटरनेशनल टीम: बाबर आजम (Captain), शादाब खान (Vice Captain), अरशद इकबाल, फहीम अशरफ, फखर जमां, हैदर अली (Haider Ali), हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan Wicket-keeper), मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद (Wicket-keeper), शाहीन शाह अफरीदी, शरजील खान, उस्मान कादिर (Usman Qadir)।