LIVE | India vs Australia 2nd ODI : आस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे में 51 रन से हराकर जीती श्रृंखला | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेट3 years ago

India vs Australia 2nd ODI : आस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे में 51 रन से हराकर जीती श्रृंखला

ऑटो अपडेट
द्वारा- Rahul Goswami
सीनियर कंटेन्ट राइटर
17:38 PMNov 29, 2020

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे में 51 रन से हराया

आस्ट्रेलियाई टीम ने रविवार को यहां दूसरे वनडे में भारत को 51 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ के शतक से चार विकेट पर 389 रन बनाये। इसके जवाब में भारतीय टीम नौ विकेट पर 338 रन ही बना सकी। 

16:07 PMNov 29, 2020

टीम इंडिया ने 34.5 ओवर में 225/4 रन बनाए, कोहली आउट

टीम इंडिया ने 34.5 ओवरों में 225/4 रन बनाए हैं. कप्तान विराट कोहली (89) को जोश हेजलवुज ने एम. हेनरिक्स के हाथों कैच कराया. 225 के स्कोर पर भारत चौथा विकेट गिरा है . 

15:48 PMNov 29, 2020

टीम इंडिया ने 31 ओवर में 193/3 रन बनाए

अभी तक टीम इंडिया ने 31 ओवर में 193/3 रन बनाए हैं. कप्तान विराट कोहली (76) और केएल राहुल (17) क्रीज पर हैं. आज कप्तान कोहली बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं.

15:31 PMNov 29, 2020

टीम इंडिया ने 27 ओवर में 176/3 रन बनाए

टीम इंडिया ने फिहाल 27 ओवर में 176/3 रन बनाए हैं. कप्तान विराट कोहली (66) और केएल राहुल (10) अभी क्रीज पर हैं.

15:15 PMNov 29, 2020

टीम इंडिया ने 23.1 ओवर में 153/3 रन बनाए, श्रेयस अय्यर आउट

टीम इंडिया ने 23.1 ओवर में  153/3 रन बनाए हैं. कप्तान विराट कोहली (53) और अभी केएल राहुल (0) क्रीज पर हैं, श्रेयस अय्यर (38) को एम. हेनरिक्स की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने लपक लिया गया .153 रनों पर अब भारत को तीसरा झटका लगा.

 

15:12 PMNov 29, 2020

टीम इंडिया ने 23 ओवर में 153/2 रन बनाए, कप्तान कोहली का अर्धशतक

अभी टीम इंडिया ने 23 ओवर में 153/2 रन बनाए हैं. कप्तान विराट कोहली (53) और श्रेयस अय्यर (38) क्रीज पर हैं. आज कोहले ने शानदार अर्धशतक जमाया है.

15:04 PMNov 29, 2020

टीम इंडिया ने 20 ओवर में 126/2 रन बनाए

टीम इंडिया ने फिलहाल 20 ओवर में 126/2 रन बनाए हैं. कप्तान विराट कोहली (35) और श्रेयस अय्यर (30) क्रीज पर हैं. 

 

14:49 PMNov 29, 2020

टीम इंडिया ने 16 ओवर में 101/2 रन बनाए

टीम इंडिया ने 16 ओवर में 101/2 रन बनाए हैं. फिलहाल कप्तान विराट कोहली (24) और श्रेयस अय्यर (17) क्रीज पर हैं.  

14:34 PMNov 29, 2020

टीम इंडिया ने 12 ओवर नें 77/2 रन बनाए

टीम इंडिया ने 12 ओवर नें 77/2 रन बनाए हैं. कप्तान विराट कोहली (5) और श्रेयस अय्यर (12) क्रीज पर हैं.  मयंक अग्रवाल (28) को पैट कमिंस ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों लपकवाया. 60 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा. इससे पहले 58 के स्कोर पर शिखर धवन (30) को आउट कर जोश हेजलवुड ने पहला झटका दिया, मिशेल स्टार्क ने कैच लपका. 

 

13:53 PMNov 29, 2020

टीम इंडिया ने 4 ओवर में 21 रन बनाए

टीम इंडिया ने 4 ओवर में  21 रन बनाए हैं. मयंक अग्रवाल (16) और शिखर धवन (5) फिलहाल क्रीज पर हैं 

Load More

Loading

सिडनी.  भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे रविवार यानी आज रविवार (Sunday) को खेला जाएगा। जहाँ मेजबान ऑस्ट्रेलिया के पास 1-0 की बढ़त कायम है। इसी के चलते आज वह एक और दमदार जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त लेने के लिए उतरेगी। वहीं, टीम इंडिया भी अब अपनी पिछली गलतियों को पीछे छोड़ सीरीज बराबर करने के लक्ष्य के साथ मैदान पर कदम रखना चाहेगी। 

अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज बचाने के लिए दूसरे वनडे में टीम इंडिया को भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना और दिखाना होगा। भारत को पहले मैच में 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने बीते मैच में जिस तरह से भारत की कमजोरियों और नाकामियों का फायदा उठाया, वह कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के लिए अब चिंता का गहन विषय बन गया है।

वैसे तो टीम इंडिया के 5 मुख्य गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर सकते है और किया भी है। अब मुद्दा यह है कोहली गेंदबाजों के लिए कोई रणनीति तैयार करें या फिर सपाट पिच पर टॉस जीतकर रनों का अम्बार लगायें । गौरतलब है कि पहले मैच में भारतीय टीम के पास छठे गेंदबाज का विकल्प नहीं था, जिसका खामियाजा उसे भुगतना ही पड़ा । आज मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.10 बजे शुरू होगा. टॉस 8.40 बजे किया जाएगा।

आज टीमें इस प्रकार (इनमें से) रहेंगी:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसपाल बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, मोइजेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाय, डेनियल सैम्स, मैथ्यू वेड। 

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.