pak-vs-nz-babar-azam-imam-to-skip-first-text-says-report
File photo

पाकिस्तान ने उप कप्तान शादाब खान की अगुवाई में शुक्रवार को ऑकलैंड में पहला टी20 गंवा दिया था।

Loading

कराची. अंगूठे की चोट से उबर रहे पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ माउंट मॉनगानुई में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में खेलना संदिग्ध है। पिछले साल से पाकिस्तान की तरफ से तीनों प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बाबर 12 दिसंबर को क्वीन्सटाउन में अभ्यास के दौरान चोटिल हो गये थे जिसके कारण वह तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से बाहर हो गये।

सूत्रों के अनुसार, ‘‘बाबर अभी चोट से उबर रहे हैं और हल्का अभ्यास कर पा रहे हैं लेकिन अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि वह पहले टेस्ट मैच के लिये पूरी तरह फिट हो जाएंगे। ”

पाकिस्तान ने उप कप्तान शादाब खान की अगुवाई में शुक्रवार को ऑकलैंड में पहला टी20 गंवा दिया था। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के अंगूठे में भी फ्रैक्चर है और उन्हें 12 दिन के विश्राम की सलाह दी गयी है। (एजेंसी)