pakistan-super-league-psl-2021-rest-matches-will-be-played-in-june-this-year

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) और छह क्लबों के मालिकों ने गुरूवार को यह फैसला किया।

    Loading

    इस्लामाबाद. पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) को कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थगित करना पड़ गया था। इस साल खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) में खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के करीब सात लोग कोविड-19 टेस्ट (Covid-Positive) में पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था। 

    इस बीच खबर मिली थी कि, PSL-6 के बचे हुए मैच मई महीने में खेले जाएंगे। लेकिन अब खबर आ रही है कि पिछले सप्ताह स्थगित हुई पाकिस्तान सुपर लीग अब जून में खेली जायेगी ।

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) और छह क्लबों के मालिकों ने गुरूवार को यह फैसला किया। बाकी 20 मैच कराची में ही खेले जायेंगे जहां पहले 14 मैच खेले गए थे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 26 जून को इंग्लैंड रवाना होना है जिससे पहले ही ये मैच खेले जायेंगे। वहीं, पीसीबी अपने कोरोना वायरस प्रोटोकॉल को दोबारा अच्छे तरीके से बनाने पर काम कर रहा है।