Pakistan T20 match against Zimbabwe Shift from Lahore to Rawalpindi, decision due to air quality

Loading

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) (पीसीबी) ने यहां खराब होती हवा की गुणवत्ता का हवाला देते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ अगले महीने के तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच (T20 International Match) लाहौर (Lahore) के बजाय रावलपिंडी (Rawalpindi) में कराने का फैसला किया है।

तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में कराये जाने थे। लेकिन अब इनका आयोजन सात, आठ और 10 नवंबर को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में किया जायेगा।

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘हवा की गुणवत्ता में अचानक से गिरावट के बाद और नवंबर में और ज्यादा वायु प्रदूषण को देखते हुए हमने ये तीन मैच लाहौर से हटाने का फैसला किया।”

इस महीने के शुरू में जिम्बाब्वे के वनडे चरण को मुल्तान के बजाय रावलपिंडी में करने का फैसला किया गया था लेकिन यह लॉजिस्टिक और परिचालन चुनौतियों के कारण हुआ था।