pakistan-domestic-cricketer-Shoaib attempts-suicide-after-not-being-selected-for-inter-city-championship

मनि ने यह स्पष्ट किया कि इस वर्ष टूर्नामेंट के आयोजित होने की संभावना बहुत कम है।

    Loading

    कराची. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष एहसान मनि ने पीएसएल (Pakistan Super League) फ्रैंचाइजी मालिकों को अवगत कराया है कि उनका बोर्ड इस साल एशिया कप टी20 टूर्नामेंट (Asia Cup T20 Tournament) के आयोजन के पक्ष में नहीं है।

    पीसीबी (PCB) के एक सूत्र ने कहा कि मनि ने पाकिस्तान सुपर लीग फ्रेंचाइजी मालिकों को गुरुवार को एक आभासी बैठक के दौरान कहा था कि पीएसएल के छठे सत्र के बचे हुए मैच जून में पूरे किए जाएंगे।

    सूत्र ने बताया, ‘‘ मनि ने यह स्पष्ट किया कि इस वर्ष टूर्नामेंट के आयोजित होने की संभावना बहुत कम है। इसमें भाग लेने वाली टीमों की अन्य प्रतिबद्धताओं के कारण इसे 2023 तक टाल दिया जाएगा।”

    पीसीबी (PCB) अध्यक्ष ने फ्रेंचाइजी मालिकों से कहा कि एशिया कप की नई तारीखों का फैसला एशियाई क्रिकेट परिषद की अगली बैठक में किया जाएगा। पीएसएल के दौरान इस महीने की शुरूआत में खिलाड़ियों और अधिकारियों में कोविड-19 का मामला मिलने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था।