Ravindra Jadeja

    Loading

    विनय कुमार

    ‘आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021’ (ICC World Test Championship) का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 18 से 22 जून के बीच इंग्लैंड के साउथैम्प्टन (Southampton) में खेला जाना है। इस ऐतिहासिक भिडंत में भारतीय क्रिकेट टीम नई जर्सी पहनकर मैदान पर हुंकार भरेगी। टीम इंडिया की यह जर्सी 1990 के दशक के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा पहनी गई जर्सी की याद दिलाएगी।

    टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja all rounder Indian Cricket Team) ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस नई जर्सी की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “90 के दौर को याद करते हैं।” IPL 2021 के बीच में ही स्थगित होने से पहले कैप्टेन कूल महेंद्र सिंह धोनी की येलो आर्मी ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ (Chennai Super Kings CSK Ravindra Jadeja) जडेजा ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली IPL टीम ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू’ (Royal Challengers Bangaluru RCB) के खिलाफ RCB के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (हर्षल पटेल आरसीबी) के एक ही ओवर में 37 रन मारे थे।

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Ravindra jadeja (@ravindra.jadeja)

    गौरतलब है कि, ‘आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021’ (ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP TROPHY 2021) के फाइनल मैच के लिए बीते शुक्रवार, 28 मई 2021, को ICC ने प्लेइंग कंडीशंस की घोषणा की थी। ICC  के मुताबिक, ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप’ के फाइनल के लिए एक ‘रिजर्व डे’ (Reserve Day) रखा गया है। साथ ही अगर यह ऐतिहासिक मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त होता है, तो दोनों टीमों को संयुक्त  विजेता (Joint Winners) घोषित किया जाएगा।

    गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले ही गेंदबाज  अक्षर पटेल (Axar Patel Bowler) ने एक न्यूज़ एजेंसी को दिए अपने एक इंटरव्यू में टीम इंडिया के ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की बहुत तारीफ की थी। उनके मुताबिक, जिस तरह से रविंद्र जडेजा खेल रहे हैं, उस स्थिति में टीम इंडिया के लिए किसी खब्बू स्पिनर का खेलना कठिन है। अक्षर पर ने कहा था, “मैं टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा जरूर हो सकता हूं, लेकिन बात जब ‘प्लेइंग इलेवन’ (Playing-XI) चुनने की आएगी, तो जडेजा (Ravindra Jadeja all rounder Spinner) की जगह पहले बनेगी।”

    अक्षर पटेल  (Axar Patel) ने कहा था, “मुझे नहीं लगता कि मुझमें कोई कमी है। दुर्भाग्यवश, इंजरी के कारण मैंने वनडे टीम (ODI TEAM INDIA) में अपनी जगह गंवा दी। टेस्ट में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। खासकर, जडेजा जिस तरह से परफॉर्म कर रहे हैं, उनके होते हुए किसी दूसरे बाएं हाथ के स्पिनर (Left Arm Spinner Indian Cricket Team) के लिए ‘प्लेइंग इलेवन’ (Playing-XI) में जगह बन पाना बहुत मुश्किल है।”.

    ‘WTC 2021’ टीम इंडिया:

    विराट कोहली (Captain), अजिंक्य रहाणे (Vice Captain), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (Wicket-keeper), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल (Axar Patel), वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar), जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah), इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (KL Rahul), ऋद्धिमान साहा, केएस भरत (KS Bharat)।

    Standby Players Team India:

    अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Iswaran), प्रसिद्ध कृष्णा (Prasiddha Krishna), आवेश खान (Aavesh Khan), अर्जन नागवासवाला (Arzan Nagwaswala)।