रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोशल मीडिया से हटाया फोटो और नाम, युजवेंद्र चहल परेशान

बेंगलुरु, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के शुरू होने में अभी एक महीने से ज्यादा का वक्त है। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोशल मीडिया के कई अकाउंट्स से अपना प्रोफाइल फोटो और नाम हटा

Loading

बेंगलुरु, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के शुरू होने में अभी एक महीने से ज्यादा का वक्त है। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोशल मीडिया के कई अकाउंट्स से अपना प्रोफाइल फोटो और नाम हटा लिया।  इससे ना सिर्फ उसके प्रशंसक बल्कि भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी हैरान हैं।

फैंस के साथ-साथ टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी अचंभे में हैं। दरअसल, न्यूजीलैंड दौरे से लौट रहे चहल ने ट्वीट किया, ‘अरे आरसीबी, यह क्या गुगली है? आपकी प्रोफाइल फोटो और इंस्टाग्राम पोस्ट कहां गई?’

गौरतलब है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल का नाम बदल दिया है जिसने कई लोगों को हैरान कर दिया।अकाउंट ने अपनी डिस्प्ले पिक्चर और कवर फोटो को भी हटा दिया है और नाम बदल कर केवल ‘रॉयल चैलेंजर्स’ कर दिया। यही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर किया गया है। इसके पिछे की वजह के बारें में अभी तक फ्रैंचाइजी की ओर से किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स टीम अभी तक आईपीएल में खिताबी जीत दर्ज नहीं कर सकी है।

 जानकारी हो कि 29 मार्च से आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज होगा, जबकि 13वें फाइनल मुकाबला 24 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा