Sachin Tendulkar back home from hospital I will remain isolated to rest and recuperate

हाल ही में सचिन ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी हैं।

    Loading

    मुंबई. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को गुरुवार को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गयी और अब वह घर पर क्वारंटाइन रहेंगे। सचिन तेंदुलकर कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव (Covid-19 Positive) निकले थे। जिसके बाद वह एहतियात के तौर पर हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। वहीं, उनके परिवार के बाकी अन्य सभी सदस्यों का परीक्षण नेगेटिव रहा था।

    हाल ही में सचिन (Sachin Tendulkar) ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी हैं। सचिन (Sachin Tendulkar) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘मैं अभी हॉस्पिटल से घर पहुंचा हूं तथा अब भी अलग थलग रहूंगा और आराम करूंगा। मैं शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिये सभी का आभार व्यक्त करना चाहूंगा। वास्तव में मैं अभिभूत हूं। ’’

    सचिन (Sachin Tendulkar) ने हॉस्पिटल में उनकी अच्छी तरह से देखभाल करने के लिये डॉक्टर्स का भी आभार व्यक्त किया।सचिन  ने कहा, ‘‘मैं उन सभी चिकित्साकर्मियों का आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने मेरी इतनी अच्छी तरह से देखभाल की और इन मुश्किल परिस्थितियों में भी पिछले एक साल से अधिक समय से लगातार काम कर रहे हैं। ’’

    सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के अलावा युसूफ पठान और इरफ़ान पठान भी कोरोन पॉजिटिव पाए गए हैं।  यह तीनो खिलाडी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में मुंबई लीजेंड्स की तरफ से खेल रहे थे। इसके अलावा, आईपीएल में खेले जाने वाले कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।