sachin-tendulkar-lends-support-to-560-children-from-economically-weaker-background

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने आर्थिक रूप से कमजोर 560 आदिवासी बच्चों की मदद करने के लिए एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के साथ हाथ मिलाया है।

Loading

नयी दिल्ली. दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने आर्थिक रूप से कमजोर 560 आदिवासी बच्चों की मदद करने के लिए एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के साथ हाथ मिलाया है। तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)  ने ‘एनजीओ परिवार’ के साथ भागीदारी की है जिसने मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के दूरदराज के गांवों में सेवा कुटीर का निर्माण किया है। इस जिले के सेवानिया, बीलपति, खापा, नयापुरा और जामुनझील गांव के बच्चों को तेंदुलकर की संस्था की मदद से पौष्टिक भोजन और शिक्षा प्रदान की जा रही हैं।

ये बच्चे मुख्य रूप से बरेला भील और गोंड जनजातियों से हैं। यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ सचिन (तेंदुलकर) की यह पहल मध्य प्रदेश के उन आदिवासी बच्चों के प्रति उनकी चिंता का प्रमाण है, जो कुपोषण और अशिक्षा से त्रस्त हैं।” तेंदुलकर यूनिसेफ के सद्भावना दूत के रूप में में नियमित रूप से ‘बच्चों के प्रारंभिक विकास’ जैसे जरूरी मुद्दे पर बोलते रहे हैं। (एजेंसी)