sachin-tendulkar-wasim-jaffer-reaction-after-mithali-raj-becomes-first-women-indian-cricketer-to-reach-10000-odi-runs
File Photo

मिताली (Mithali Raj) के पहले इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

    Loading

    लखनऊ. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे (India vs South Africa Women 3rd ODI) तीसरे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मिताली राज (Mithali Raj) ने इतिहास रच दिया है। इस मैच के दौरान 35वां रन पूरा करते ही मिताली राज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गयी। मिताली (Mithali Raj) के पहले इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स ने यह उपलब्धि हासिल की थी।  

    मिताली (Mithali Raj) की इस उपलब्धि पर कई पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने रिएक्शन दिए। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए कहा, “मिताली को इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन पूरा करने पर हार्दिक बधाई। बहुत बड़ी उपलब्धि, मजबूत बने रहो”।

    वहीं, वसीफ जाफर ने ट्वीट करते हुए कहा कि,”10,000 इंटरनेशनल रनों तक पहुंचने के लिए बहुत-बहुत बधाई, मिताली राज। ये शानदार उपलब्धि, खेल के प्रति आपके फिटनेस, कौशल और समर्पण के लिए इच्छाशक्ति बताता है।”

    आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्वीट करते हुए मिताली की तारीफ की हैं। सीएसके ने लिखा कि, “मिताली + मैजिक = मील का पत्थर। सुपर क्वीन 10,000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी!  मिताली ने कुल 36 रन बनाए।”

    भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा, ‘‘क्या शानदार क्रिकेटर है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज। बधाई मिताली। ”

    उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 309 मैचों में 10,273 रन बनाये। अपना 311वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही मिताली ने भारत की तरफ से जून 1999 में वनडे के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।उन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैचों में 51।00 की औसत से 663 रन, वनडे में 212 मैचों में 50।53 की औसत से 6,974 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 89 मैचों में 37।52 की औसत से 2,364 रन बनाये हैं।

    मिताली ने अपने करियर में रिकार्ड 75 अर्धशतक और आठ शतक जमाये हैं। इनमें से 54 अर्धशतक और सात शतक उन्होंने वनडे में जमाये हैं। टेस्ट मैचों में उन्होंने एकमात्र शतक (214 रन) इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में टॉटन में बनाया था।