shane-warne-flays-into-current-bowlers-for-giving-up-without-a-fight
File photo

वार्न (Shane Warne) का हालांकि मानना है कि गेंदबाज ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं जिससे बल्लेबाजों को चुनौती दी जा सके।

Loading

मेलबर्न. क्रिकेट में बल्लेबाजों के बढते दबाव के तर्क को खारिज करते हुए महान स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने मौजूदा गेंदबाजों में अपने कौशल को निखारने, नयी पहल करने और चुनौती का डटकर सामना करने की इच्छाशक्ति के अभाव पर निराशा जताई ।

मौजूदा दौर में टीमें टी20 क्रिकेट (T-20 Cricket) में भी 200 रन का आंकड़ा पार कर रही है चूंकि बाउंड्री छोटी हो गई है और पहले छह ओवर में क्षेत्ररक्षण की पाबंदियां रहती है। वार्न (Shane Warne) का हालांकि मानना है कि गेंदबाज ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं जिससे बल्लेबाजों को चुनौती दी जा सके।

उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘टी20 क्रिकेट में अधिकांश गेंदबाज आसानी से घुटने टेक रहे हैं । वे अपने कौशल को निखारने की कोशिश वैसी नहीं कर रहे हैं, जैसी बल्लेबाज करते हैं । हर किसी का एक खराब दिन होता है लेकिन गेंदबाजी का स्तर अच्छा नहीं है ।”

उन्होंने कहा ,‘‘ क्या तेज गेंदबाज हर रोज 30 . 40 यॉर्कर का अभ्यास कर रहे हैं या खेल विज्ञान उन्हें इसकी अनुमति नहीं देता।”