शिखर धवन के Team India में 10 साल, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल मैसेज

Loading

– विनय कुमार

टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन को टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए आज, मंगलवार 20 अक्टूबर को 10 साल हो गए. इस मौके पर ‘गब्बर’के नाम से मशहूर शिखर धवन काफ़ी भावुक हो गए और उन्‍होंने ट्वीट करके दिल छू लेने वाली बात कही. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सोशल मीडिया पर लिखा, “टीम इंडिया के साथ 10 साल, मेरे देश के लिए खेलते हुए 10 साल, इससे बड़ा कोई सम्‍मान नहीं. मेरे देश का प्रतिनिधत्‍व करते हुए मुझे जिंदगी भर की यादें दी हैं. इसके लिए मैं हमेशा आभारी हूं.”

टीम इंडिया के धाकड़ और विस्फोटक बल्लेबाज़ शिखर धवन ने 20 अक्‍टूबर 2010 को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. उन्‍होंने अब तक 136 वनडे इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया के लिए खेला है. जिसमें उन्‍होंने 5 हजार 688 रन बनाए हैं. उनके करियर की सर्वश्रेष्‍ठ पारी 143 रन की रही है.

वनडे डेब्‍यू के ठीक अगले साल यानी 2011 में उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट (T20 Tournament) में डेब्‍यू किया. 34 साल के सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन ने अब तक 34 टेस्‍ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्‍होंने 2 हजार 315 रन बनाए हैं. इन दिनों UAE में चल रहे आईपीएल T20 के सीज़न 13 में भी जमकर जलवा दिखा रहे हैं. आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ हुई भिड़ंत में शिखर ने सिर्फ 61 गेंदों में 106 रन बना कर नाबाद रहे, जिसमें 12 चौके और 3  शानदार छक्के शामिल हैं. अबकी आईपीएल (IPL T20, 2020) के सीज़न में उन्‍होंने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) के खिलाफ अपना पहला T20 शतक ठोका था. फिलहाल, शिखर धवन पूरे विस्फोटक फॉर्म में नज़र आ रहे हैं, और उनकी टीम आईपीएल के इस सीज़न में ट्रॉफी जीतने का दमखम रखने वाली टीमों में शुमार है.