Stephanie Taylor

Loading

-विनय कुमार.

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (WI) की महिला टीम के बीच T20 सीरीज़ का दूसरा मैच बुधवार, 23 सितंबर को खेला गया। इंग्लैंड ने इस मैच को मैच 47 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड (ENG) ने पांच मैचों की T20 सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है।

स्टेफनी ने 3000 रन पूरे किए

हालांकि, इस मैच में मैच वेस्टइंडीज की हार हुई, लेकिन टीम की कप्तान स्टेफनी टेलर ने एक खास रिकॉर्ड बनाया। स्टेफनी टेलर अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में 3000 रन पूरा करने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं।

स्टेफनी टेलर ने इस मैच में 31 गेंद में 28 रन बनाए। जिसमें 4 चार चौके शामिल थे। इसी के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय T20 करियर में 3000 रन पूरे कर लिए।

दुनिया में दूसरी खिलाड़ी

स्टेफनी टेलर इंटरनेशनल T20 फॉर्मेट में यह कीर्तिमान बनाने वाली क्रिकेट के इतिहास में दूसरी खिलाड़ी हैं। न्यूजीलैंड की हरफनमौला महिला क्रिकेटर सूज़ी बेट्स इस सूची में सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने उनसे पहले अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में 3,000 रन पूरे किए हैं। उन्होंने 119 मैचों में 3243 रन बनाए हैं।

पुरुषों में कोहली ऊपर, लेकिन ऑल ओवर स्टेफनी के नीचे

गौर करने वाली बात तो ये है कि किसी भी पुरुष क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट के इतिहास में 3000 रन अभी तक नहीं बना सका है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय  T20 क्रिकेट में 2794 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पुरुष खिलाड़ी हैं।

2008 में खेला पहला T20

स्टेफनी टेलर ने जून 2008 में आयरिश महिला टीम के ख़िलाफ़ T20 क्रिकेट का पहला मैच खेला था। तब से, स्टेफनी ने 105 मैच खेले हैं। उन्होन 103 पारियों में 3020 रन बनाए हैं, जिसमें 21 अर्धशतक शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 90 है।