ऑस्ट्रेलिया के टॉप-5 बल्लेबाजों में स्टीव स्मिथ का नया कीर्तिमान, विराट टेंशन में

Loading

– विनय कुमार

ऑस्ट्रेलिया दौरे में आज वनडे सीरीज (IND-AUS ODI SERIES, 2020) का दूसरा मैच था। शुक्रवार, 27 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हरा दिया था। जीत के लिए 375 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 308 रनों के स्कोर पर सिमट गई। नए जोश के साथ आज एक बार फिर ‘विराट सेना’ (Virat Kohli) मैदान में उतरी। आज हारे तो वनडे सीरीज हाथ से निकाल जाने का डर था। हुआ भी वही। ऑस्ट्रेलिया (AUS) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 389 रनों का पहाड़ बना दिया। दूसरी इनिंग में बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया 9 विकेट खोकर सिर्फ 338 रन ही बना सकी। सीरीज हाथ से निकल गया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 51 रनों से हरा दिया।

आज भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर धोया। बोलिंग लाइन-अप तहस-नहस कर दी। विराट कोहली सीरीज गंवा गए।

बल्लेबाज़ी करते उतरी सलामी बल्लेबाजों को जोड़ी डेविड वार्नर (David Warner) और एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने 142 रन जोड़े जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने 60 रन और वार्नर ने 77 गेंदों पर 83 रनों की बेहतरीन पारी खेली। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर 62 गेंदों पर शतक लगाया। ताज़ा सीरीज (AUS-IND, ODI Series, 2020) में स्मिथ का ये लगातार दूसरा शतक रहा। बीते शुक्रवार, 27 नवंबर को स्टीव स्मिथ ने इतनी ही (62) गेंदों पर शतक ठोका था। स्टीव स्मिथ 104 रन बनाकर आउट हुए। इस सेंचुरी में 14 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे। ख़ास बात तो ये है कि, इस शतक के साथ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज़ शतक (Five Fastest Centuries) बनाने वाले 5 बल्लेबाजों में 2 बार अपना नाम दर्ज करा चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए सबसे तेज़ शतक (Fastest Century) लगाने वाले 5 बल्लेबाजों के नाम इस प्रकार हैं:

51 गेंद: ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) बनाम श्रीलंका, सिडनी 2015

57 गेंद: जे फाकनर (Faulkner) बनाम भारत, बेंगलुरु 2013

62 गेंद:  स्टीव स्मिथ (Steve Smith) बनाम भारत, सिडनी 2020 (27 नवंबर)

62 गेंद: स्टीव स्मिथ (Steve Smith) बनाम भारत, सिडनी 2020 (29 नवंबर)

66 गेंद: एम हेडन (Heyden) बनाम साउथ अफ्रीका, बैसेटर 2007

क्रिक्रेट के इतिहास में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) अकेले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन चुके हैं, जो सबसे तेज़ शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाजों में अपना नाम दो बार दर्ज करा चुके हैं।