इंग्लैंड पहुंचते ही टीम इंडिया को लगेगा झटका, यह इंग्लिश क्रिकेटर बनेगा मिसाल

    Loading

    – विनय कुमार

    ‘आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021’ (ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP TROPHY) का फाइनल (IND vs NZ) और 5 टेस्ट मैचों की सीरीज (India vs England) खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम 2 जून को इंग्लैंड रवाना होगी। हालांकि, टीम इंडिया के इंग्लैंड पहुंचते ही भारतीय टीम के प्रशंसकों को तगड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, इंग्लैंड के धाकड़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson Bowler England) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble Former Captain) का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 6 कदम दूर हैं।

    जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों (James Anderson Test Wickets) की लिस्ट में इस समय चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 160 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 297 पारियों में वह अब तक 614 विकेट ले चुके हैं। उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 (best in an inning) और मैच में 11/71 है। उन्होंने अब तक 30 बार 5 और 3 बार 10 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं।

    टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में अनिल कुंबले (Anil Kumble) इस समय तीसरे पायदान पर हैं। अनिल कुंबले ने अपने 18 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 132 टेस्ट मैच खेले। इसकी 236 पारियों में उन्होंने 619 विकेट अपने नाम किए। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (best performance) 10/74 और किसी एक टेस्ट मैच में 14/149 है। उन्होंने 35 बार 5 और 8 बार 10 या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं।

    जेम्स एंडरसन (James Anderson) अनिल कुंबले (Anil Kumble) के रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 6 विकेट दूर हैं। इंग्लैंड की टीम 2 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज (England vs New Zealand Test Series 2021) खेलेगी। है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस ताज़ा टेस्ट सीरीज के लिए जेम्स एंडरसन (James Anderson) भी इंग्लैंड की टीम में शामिल होंगे।

    प्लेइंग इलेवन (Playing Eleven) में उनका शामिल किया जाना तय माना जा रहा है। ऐसे में जब तक ‘विराट सेना’ इंग्लैंड पहुंचेगी, हो सकता है तब तक जेम्स एंडरसन(James Anderson) अनिल कुंबले (Anil Kumble) का रिकॉर्ड तोड़ चुके हों। अगर ऐसा होता है तो जाहिर है उनका ऐसा करना निश्चित रूप से भारतीय टीम के प्रेमियों के लिए बड़ा झटका होगा।

    गौरतलब है कि, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में  सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 15 गेंदबाजों में 4 भारतीय गेंदबाज हैं। खास बात तो यह है कि इस समय टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट के टॉप 3 में सिर्फ स्पिनर (पहले नंबर पर मुथैया मुरलीधरन और दूसरे नंबर पर शेन वार्न) ही हैं। अनिल कुंबले (Anil Kumble) का रिकॉर्ड तोड़ते ही जेम्स एंडरसन (James Anderson fast bowler England) इस लिस्ट के टॉप-3 में शामिल होने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे। अगर ऐसा होता है, तो उनके और इंग्लैंड क्रिकेट के लिए यह एक बड़ा कीर्तिमान होगा।

    इसके अलावा, इंग्लैंड के घातक तेज़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन ,(James Anderson) के निशाने पर एक और कीर्तिमान है। 2 जून से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शुरू होने जा रहे टेस्ट मैच में अगर वे इंग्लैंड की ‘प्लेइंग इलेवन’ में शामिल किए जाते हैं तो, तो वे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (Alastair Cook Former Captain England Cricket Team) के 161 टेस्ट मैच खेलने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लेंगे।

    इसके साथ ही, जेम्स एंडरसन (James Anderson) 1000 ‘फर्स्ट क्लास विकेट’ (James Anderson First Class Cricket Wickets) से सिर्फ 8 कदम दूर हैं। एंडरसन ने अब तक 259 मैचों में 992 विकेट चटकाए हैं। इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज एंड्रयू कैडिक (Andrew Caddick Bowler England)) ने 2005 में 1000 फर्स्ट क्लास विकेट पूरे किए थे। यह कीर्तिमान हासिल करने वाले वे इंग्लैंड के अंतिम खिलाड़ी रहे।