ind-vs-eng-50-viewers-can-get-entry-in-t20-series-in-motera stadium

    Loading

    -विनय कुमार

    भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का तीसरा मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम (3rd Test Match India vs England Ahmedabad Motera Stadium) में कल दोपहर 2 बजे शुरू हो जाएगा। यह मैच पिंक बॉल डे-नाइट (Pink Ball Day Night Test Match India vs England) मैच होगा।

    इस मैच से पहले भी अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में कई मैच खेले जा चुके हैं। इस स्टेडियम के इतिहास में कुछ बेहतरीन बल्लेबाज़ों ने कीर्तिमान कायम किए हैं। आइए नजर डालें उन 5 बल्लेबाज़ों पर जिन्होंने इस मैदान पर खेले गए टेस्ट मैचों में डबल सेंचुरी ठोकी है। बनाया है।

    सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar)

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) ने 227 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 29 चौके शामिल रहे। न्यूज़ीलैड  (New Zealand) के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में तेंडुलकर ने 1999 में यह कीर्तिमान अपने नाम किया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) और सदगोपन (Sadagopan) ने भी सेंचुरी लगाई थी।

    राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)

    भारतीय क्रिकेट टीम के ‘द वॉल’ (The Wall Rahul Dravid) यानी दीवार पुकारे जाने वाले पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने 2003-04 में न्यूजीलैंड (India vs New Zealand Test Series 2003 – 2004) के खिलाफ पहली पारी में 222 रन ठोके थे। उस यादगार पारी में उन्होंने 1 छक्का और 28 चौके जड़े थे। टीम इंडिया के पूर्व धांसू कप्तान सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने भी उस मैच में सेंचुरी बनाई थी। उस मैच का फैसला हार-जीत में नहीं हो पाया था और ड्रा रहा।

    एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)

    मॉडर्न इंटरनेशनल क्रिकेट में ‘Mr. 360’ के नाम से पुकारे जाने वाले धुरंधर बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने 2007-08 में भारत (India) के खिलाफ (India vs South Africa Test Match 2007 – 2008) अहमदाबाद के इस मोटेरा स्टेडियम में 217 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी और नॉट आउट रहे थे। उस शानदार पारी में उन्होंने 2 छक्के और 17 चौके भी जड़े थे।

    महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene)

    श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने 2009-10 में भारत (India vs Sri Lanka Test Match 2009 – 2010 के दौरे पर इस स्टेडियम में  275 रनों की गजब की पारी खेली थी। उस मैच में तिलकरत्ने दिलशान (Tilakaratne Dilshan) और प्रसन्ना जयवर्धने (Prasanna Jayawardene) ने भी सेंचुरी ठोकी थी।

    चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 

    मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के ‘दीवार’ (The Wall) कहे जाने वाले सधे और मंजे हुए धुरंधर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England Test Match 2012) 206 रनों की यादगार पारी खेली थी। उस मैच में ‘नज़फगढ़ के नवाब’ कहे जाने वाले टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने भी सेंचुरी लगाई थी।