यहां लगा T20 इंटरनेशनल का सबसे लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर गई गेंद, वीडियो देखें

    Loading

    -विनय कुमार

    इंग्लैंड ने पाकिस्तान को ‘Royal London Series’ 3 में 3 मैचों की वनडे सीरीज ,(ENG vs PAK ODI Series 2021) में 3-0 से हराया। जिसके बाद दोनों देशों की टीम के बीच 3 मैचों की T20 I सीरीज (T20I Series ENG vs PAK 2021) शुरू हो गई है। इस सीरीज का दूसरा मैच कल, यानी बीते रविवार 18 जुलाई को खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने धमाकेदार पारियों के साथ विराट स्कोर खड़ा कर दिया। इंग्लैंड की बल्लेबाजी के बीच एक बल्लेबाज के बल्ले से ऐसा छक्का निकला, कि समूची दुनिया में यह शॉट ने सोशल मीडिया पर छा गया।

    पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दूसरे T20 मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 200 रन बना डाले। जोस बटलर (Josh Butler) ने 39 गेंदों में 59 रन लगाए। मोइन अली (Moeen Ali) ने 16 गेंदों में 36 रन ठोके। लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingston) ने भी 23 गेंदों में 38 रनों की आतिशी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 2 जानदार चौके और 3 शानदार छक्के लगाए। लियाम लिविंगस्टोन के बल्ले से एक ऐसा छक्का निकला, जो स्टेडियम के बाहर निकल गया।

    इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 200 रन बनाए थे और पाकिस्तान को जीत के लिए 201 रनों का टारगेट दिया। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड की धारदार गेंदबाजी के सामने पस्त हो गई। पाकिस्तान 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना पाई। और, इंग्लैंड ने 45 रन से इस मुकाबले को जीत लिया। इंग्लैंड की इस जीत के साथ 3 मैचों की T20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ खड़ी हुई। अब अंतिम और निर्णायक मुकाबला कल, यानी मंगलवार 20 जुलाई को होगा।