ishant-sharma-100th-test-sandhu-ghavri-reveals-what-makes-ishant-sharma-so-special

    Loading

    – विनय कुमार

    भारत और इंग्लैंड के बीच ,4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच (3rd Test Match India vs England Test Series Pink Ball Day Night Test Match Ahmedabad Motera Stadium) बुधवार 24 फरवरी को ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ (मोटेरा स्टेडियम जो अब पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से जाना जाएगा) में शुरू हुआ। मोटेरा स्टेडियम के नवनिर्माण के बाद ये पहला अंतरराष्ट्रीय मैच यहां हो रहा है। दोनों देशों के बीच सीरीज का यह मैच बेहद अहम है। भारत होम ग्राउंड पर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरा पिंक बॉल डे नाईट टेस्ट मैच खेल रहा है। 

    ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ में खेला जा रहा इंग्लैंड और भारत के बीच ये तीसरा मैच भारत के घातक तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma Pacer Indian Cricket Team) के लिए भी बहुत खास है। अहमदाबाद का यह मैच उनके टेस्ट करियर का 100वां मैच है। इस कीर्तिमान को अपने नाम करने वाले इशांत शर्मा भारतीय क्रिकेट के 11वें खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 100 या इससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। इशांत  क्रिकेट की दुनिया के पूर्व धाकड़ ऑल राउंडर और एक शानदार कप्तान ‘हरियाणा हरिकेन’ (Haryana Hurricane Kapil Dev) कपिल देव के बाद दूसरे तेज गेंदबाज हैं। भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कपिल देव 100 या इससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले इकलौते भारतीय तेज़ गेंदबाज हैं। कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 131 मैच खेले।

    100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी:  

    MATCH             PLAYER

    200                 सचिन तेंदुलकर

    163                  राहुल द्रविड़

    134                  वीवीएस लक्ष्मण

    132                 अनिल कुंबले

    131                 कपिल देव

    125                 सुनील गावस्कर

    116                 दिलीप वेंगसरकर

    113।               सौरव गांगुली

    103                वीरेंद्र सहवाग

    103              हरभजन सिंह

    100                इशांत शर्मा

    इशांत शर्मा का टेस्ट करियर       

    इशांत शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे ताज़ा टेस्ट मुकाबले से पहले खेले 99 टेस्ट मैचों में 302 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने अपने करियर में 11 पारियों में 5 – 5 विकेट झटके हैं। 1 मैच में 10 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भी इशांत के नाम है। यही नहीं,  इशांत शर्मा ने 80 एकदिवसीय (ODI Matches Ishant Sharma) मैचों में 115 और 14 अंतरराष्ट्रीय  T20 मैचों में भी 8 विकेट हासिल किए हैं।

    ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ (Narendra Modi Cricket Stadium, Ahmedabad) में तीसरे टेस्ट मैच शुरू होने से पहले मोटेरा के इस पुनर्निर्मित स्टेडियम का उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया। उद्घाटन समारोह के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (The President Ramnath Kovind) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने इशांत शर्मा को उनके 100 वें टेस्ट मैच के मौके पर सम्मानित भी किया।

    तीसरे ओवर में इशांत को मिला 100वें टेस्ट मैच का पहला विकेट   

    ‘नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद’ में अपने टेस्ट करियर का 100 वां मैच खेल रहे इशांत शर्मा को अपने 100वें टेस्ट मैच का पहला विकेट पारी के तीसरे ओवर में मिल गया। इस मैच में उनके पहले शिकार बने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डोम सिबली (Dom Sibley), जो पहले बल्लेबाजी करते हुए पारी के तीसरे ओवर में शून्य (Zero) पर आउट हो गए। 

    तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों का कहर इंग्लैंड पर टूटा। इंग्लैंड के सभी 10 बल्लेबाज़ पहले दिन की पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर का ही सामना कर पाई और 112 रनों पर ढेर हो गई। इस पारी में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के 6 विकेट खा लिए। 3 विकेट भारत के खतरनाक ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के खाते में आया।  अब भारतीय बल्लेबाजों की बारी है और इंग्लैंड के गेंदबाज क्या कमाल दिखाते हैं, ये देखना होगा।