इन 3 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना तय, KXIP की उम्मीदें कायम

Loading

-विनय कुमार.

आईपीएल T20, 2020 में अब तक 39 भिड़ंत हो चुकी है। ऑइंट्स टेबल में अंतिम चार में पहुंचने के लिए टीमें कड़ी मेहनत कर रही हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने बुधवार, 21 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बुरी तरह 8 विकेट से हरा दिया। RCB की इस शानदार जीत और कोलकाता नाइट राइडर्स की बुरी हार के कारण 3 बार आईपीएल T20 की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (M.S.Dhoni) की प्लेऑफ में जाने की सारी उम्मीदें खत्म हो गई। यही नहीं, इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP), राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के बाद बेहद खुश हैं। आइए अब बात करते हैं प्लेऑफ की होड़ की:

इन 3 टीमों का प्लेऑफ में जाना तय

दिल्ली कैपिटल्स (DC), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI), जिन्होंने आईपीएल T20, 2020 में शानदार प्रदर्शन किया है, उनका ‘प्लेऑफ’ में पहुंचना लगभग तय है। दिल्ली कैपिटल्स (DC), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खाते में 14-14 अंक हैं, जबकि मुंबई (MI) के 12 अंक हैं। मुंबई इंडियंस (MI) ने अब तक सिर्फ़ 9 मैच खेले हैं। मुंबई इंडियंस को अभी और मैच खेलने हैं। इस स्थिति में, तीनों टीमें कम से कम दो या तीन मैच जीतकर ‘प्लेऑफ’ में जगह बनाने में सफल रहेगी।

KKR को बाकी मैच जीतने होंगे

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 4 और मैच खेलना है। फिलहाल, कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 10 अंक हैं। लेकिन, RCB से मिली बुरी हार के बाद उनके रन रेट में  भी कमी आई है। ऐसे में KKR को ‘प्लेऑफ’ में पहुंचने के लिए बाकी मैच जीतने होंगे।

किंग्स इलेवन पंजाब की उम्मीदें कायम

लगातार पांच मैच हारने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने जोरदार वापसी की है। अबकी सीज़न अब तक सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान के.एल .राहुल के नेतृत्व में टीम ने लगातार पिछले तीन मैच जीते हैं। ऐसे में पंजाब बाकी के 4 मैच जीतकर प्लेऑफ में जा सकती है।

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद

राजस्थान 10 मैचों के बाद 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है, जबकि सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) 9 मैचों में से 6 मैच हारकर सातवें स्थान पर। सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम के 6 अंक हैं। दोनों टीमों को अबकी सीज़न यानी आईपीएल T20, 2020 के बाकी मैच जीतने होंगे। वहीं ‘कैप्टन कूल’ एम.एस.धोनी (M.S.Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2020 सीजन के पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। चेन्नई सुपर किंग्स के पास फिलहाल सिर्फ़ 6 अंक हैं। वैसे तो अब धोनी की टीम का प्लेऑफ में आना बहुत ही मुश्किल है, हां, अगर उनकी टीम बचे हुए सभी चार मैच जीत जाती है और अन्य टीमें लगातार हारती हैं, तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक मौका मिल सकता है।