Thisara-Perera

    Loading

    – विनय कुमार

    श्रीलंका के धाकड़ ऑलराउंडर थिसारा परेरा (Thisara Perera Sri Lanka) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। पिछले गुरुवार को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) के चयनकर्ताओं की बैठक होने वाली थी, लेकिन इस बैठक से पहले ही थिसारा परेरा ने संन्यास की घोषणा कर दी।

    गौरतलब है कि, थिसारा परेरा (Thisara Perera) काफ़ी लंबे समय तक श्रीलंका क्रिक्रेट टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। परेरा ने 2009 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। साल 2010 में उन्होंने पहली बार इंटरनेशनल मैच में 5 विकेट झटके थे और उन्हें इस मैच में मैन ऑफ द मैच (Man of the Match Thisara Perera) के खिताब से नवाजा गया था।

    थिसारा परेरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा भारतीय लीग क्रिकेट के महाकुंभ IPL TOURNAMENT में भी कई मैच खेले हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कोच्चि टस्कर, मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे की टीमों की तरफ से खेल चुके हैं। 

    सिर्फ 32 साल के थिसारा परेरा (Thisara Perera Sri Lanka) ने कुल 6 टेस्ट मैच, 161 वनडे और 79 T20I मैच खेले हैं। टेस्ट मैच में परेरा ने 203 रन, ODI में 2338 रन और T20I में 1204 रन बनाए हैं। बल्लेबाज़ी के लावा अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के करियर में उन्होंने गेंदबाजी में भी जलवा दिखाया। टेस्ट क्रिकेट में 11 विकेट, ODI में 175 विकेट और T20I में 51 विकेट उन्होंने हासिल किए। 

    टेस्ट क्रिकेट में 63 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (ODI) में उन्होंने 44 रन देकर 6 विकेट उनकी गेंदबाजी का बेस्ट परफॉर्मेंस रहा। जबकि T20I में 24 रन देकर 3 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। 

    श्रीलंका के दिग्गज ऑल राउंडर थिसारा परेरा (Thisara Perera) ने अपना पहला टेस्ट मैच 26 मई को इंग्लैंड के खिलाफ कार्डिफ (Thisara Pereira first Test Match SL vs ENG) में खेला था। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उनका जादू बहुत ज्यादा नहीं चल पाया। करीब 12 साल तक वो श्रीलंका की ODI TEAM में  रहे। थिसारा परेरा ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय एकदिवासीय मैच (ODI) 14 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ (SL vs WI Thisara Pereira) खेला था और उनका आखिरी T20I मैच 7 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ था।