आज दिल्ली और राजस्थान में भिड़ंत, क्या है मैदान का रिकाॅर्ड? ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

Loading

– विनय कुमार

आज 9 अक्टूबर को आईपीएल के 13वें सीजन यानी IPL T20, 2020 का 23वां मैच आज (9 अक्टूबर) को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शारजाह में खेला जाएगा। ये भिड़ंत शाम 7.30 बजे शुरू होगा। लगातार 3 मैच हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स हर हाल में इस मैच में वापसी करना चाहेगी। हालांकि, शुरूआती 2 मैच इसने जीते थे, लेकिन फिर जीत का जलवा नहीं दिखा पाई। वहीं आज के युद्ध में राजस्थान रॉयल्स की विरोधी टीम दिल्ली कैपिटल्स pointsis मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल टाॅप पर जाना चाहेगा जो 5 में से 4 मैच जीत चुका है।

शारजाह के ग्राउंड पर गौर करें तो अब तकन्ये देखा गया है कि जिसने भी यहां पहले बल्लेबाज़ी की है, उसका पलड़ा हमेशा भारी रहा है। अब तक इस ग्राउंड में 13 टी20 मैच हो चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 9 मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने सिर्फ़ 4 मैच ही जीते हैं। पहली पारी में औसत स्कोर 149 है, जबकि दूसरी पारी में औसत स्कोर 131 है। मौसम यहां के हिसाब से खुशनुमा ही रहेगा। तापमान 24 से 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। शारजाह स्टेडियम में पिच बल्लेबाजों के लिए ज़्यादा उपयोगी रहेगी। पिच की धीमी गति स्पिनर्स का साथ देगी। ज़ाहिर है, इं सभी बातों को देखते हुए जो भिंटीम टॉस jeetegi वो पहले बल्लेबाज़ी करना चाहेगी। आंकड़े बताते हैं कि, शारजाह में खेले गए पिछले 13 टी 20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत की दर 69% रही है।

दिल्ली कैपिटल्स केे बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों टीीम शानदार फॉर्म में हैं। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और शिखर धवन अच्छी शुरुआत के लिए उतरेंगे। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर, युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत और हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टॉयनिस आक्रामक बल्लेबाजी फॉर्म में नजर आ  साकते हैं। तेेज़ गेंदबाज कैगिसो रबाडा, एनरिक नर्की, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल घाातक मोड में चल रहे हैं।

दोनों टीम की संभावित ‘प्लेइंग इलेवन’:

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, कगीसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे

राजस्थान राॅयल्स (RR)

जोस बटलर (विकेटकीपर), यशसवी जायसवाल, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, टॉम कुरेन, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी।