virat-kohli
File Photo

इस लिस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का नाम है।

    Loading

    पुणे. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच (India vs England 2nd ODI Match) पुणे में खेला जा रहा है। आज के मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे मैच में 10 हजार रन पूरे कर लिए है। इसी के साथ कोहली (Virat Kohli)  3 नंबर पर बैटिंग करके 10 हजार रन बनाने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

    इस लिस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का नाम है। पोंटिंग के नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे मैच में 12662 रन बनाए हैं। आज के मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने कुमार संगकारा, जैक कैलिस और केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है। 

    कुमार संगकारा ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे मैच में 238 पारियों में 9747 रन बनाए हैं। वहीं, जैक कैलिस ने नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए 200 पारियों में बल्लेबाजी की और इस दौरान 7774 रन बनाए। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने अब तक 117 पारियों में 5421 रन बनाए हैं।

    मालूम हो कि, पिछले वनडे मैच में विराट कोहली ने एक नया कारनामा किया है। वह घरेलू सरजमीं पर सबसे कम पारियां खेलकर 10000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज भी बने हैं।ऐसा करते हुए कोहली ने रिकी पोटिंग को पछाड़ छोड़ दिया था। विराट ने घरेलू सरजमीं  पर   195 पारियों में 10000 रन पूरे किए थे। वहीं, रिकी पोंटिंग के 219 पारियों में 10000 रन बनाये हैं।