virat-kohli-praises-ravichandran-ashwin-and-called-him-legend-of-modern-test-cricket-after-his-400-test-wickets

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने तीसरे डे-नाइट टेस्ट मैच में 7 विकेट लिए थे।

    Loading

    अहमदाबाद. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा डे नाईट टेस्ट मैच (India vs England 3rd Day Night Test Match) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत के गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे किया। अश्विन की इस सफलता से सभी लोग काफी खुश है। ऐसे में टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अश्विन की जमकर तारीफ की है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने अश्विन की तारीफ करते हुए उन्हें मॉर्डन क्रिकेट का लीजेंड बताया है।

    इंग्लैंड को करारी शिकस्त देने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने अश्विन  (Ravichandran Ashwin)के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि हमको खड़े होना चाहिए और देखना चाहिए कि अश्विन ने टीम के लिए क्या कुछ किया है। वह टेस्ट क्रिकेट में ‘मॉर्डन-डे लीजेंड’ हैं। एक कप्तान के तौर पर मैं काफी खुश हूँ कि अश्विन मेरी टीम का हिस्सा हैं।’ 

    वहीं, अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने 400 विकेट पूरे होने पर कहा, ‘यह बेहद एहसास था। मैच के दौरान स्टेडियम  में मौजूद सारे लोग मेरे  लिए खड़े होकर तालियां बजा रहा था।वहीं, मुझे इस बता की ख़ुशी है कि, इस खास मौके पर हमने यह मैच भी जीत लिया। यह मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं रहा है।’

    रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने तीसरे डे-नाइट टेस्ट मैच में 7 विकेट लिए। भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया। इसी के साथ भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। अश्विन के अलावा अक्षर पटेल ने इस में 11 विकेट लिए।