विलियम्सन और जो रूट में कांटे की टक्कर, देखिए संभावित ‘प्लेइंग इलेवन’

    Loading

    -विनय कुमार

    इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज (England vs New Zealand Test Series 2021) का पहला मुकाबला आज बुधवार दोपहर 2 जून से शुरू होने जा रहा है। दुनिया के ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर दोनों टीमों की भिड़ंत होगी। आपको याद दिला दें, कि दोनों देशों के बीच इंग्लैंड में अब तक 54 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें न्यूजीलैंड की टीम केवल 5 मैच ही जीत पाई है। जबकि, इंग्लैंड ने 30 मैच जीते और 19 मुकाबले ड्रॉ हो गए।

    लॉर्ड्स के मैदान (Lords England) पर दोनों देशों के बीच हुए अब तक के मुकाबलों की बात की जाए तो, इस मैदान में दोनों के बीच अब तक 17 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से सिर्फ एक टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को जीत मिली। लेकिन इंग्लैंड ने इस मैदान पर 8 मुकाबले जीते हैं। दोनों देशों के बीच इस मैदान पर 8 मुकाबले ड्रॉ भी रहे हैं। गौरतलब है कि, कीवी टीम को यहां इकलौती जीत जो मिली थी वह 1999 में मिली थी। अब न्यूजीलैंड की टीम 22 साल बाद यहां जीत के इरादे और नए जुनून के साथ मैदान में उतरेगी।

    ‘प्लेइंग इलेवन’ (Playing Eleven) में न्यूजीलैंड की टीम में डेवोन कॉवेन शामिल होंगे। डेवोन के अंतरराष्ट्रीय करियर का ये डेब्यू टेस्ट मैच होगा। कप्तान केन विलियमसन (Ken Williamson Captain New Zealand Cricket Team) इसका एलान कर चुके हैं। इस टीम में 4 तेज गेंदबाज होंगे। मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) और मैट हेनरी (Matt Henry) में से किसी एक को मौका मिलेगा। डेरेल मिशेल (Daryl Mitchell) और कॉलिन डी ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) में भी टीम में जगह पाने की टक्कर रहेगी।

    इंग्लैंड टेस्ट टीम की बात की जाए तो बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) और जेम्स एंडरसन (James Anderson) की जोड़ी मैदान पर उतर सकती है। ओली रॉबिंसन (Ollie Robinson) और क्रेग ओवर्टन (Craig Overtaon) में से किसी एक तेज़ गेंदबाज को मौका मिलेगा। मार्क वुड (Mark Wood) और जैक लीच (Jack Leach) में नौवें स्थान के लिए टक्कर रहेगी।

    दोनों टीम की संभावित ‘प्लेइंग इलेवन’

    इंग्लैंड:

    रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जैक क्रॉली, जो रूट (Captain), ओली पोप, डैन लॉरेंस, जेम्स ब्रेसी (Wicket-keeper), क्रेग ओवर्टन/ओली रॉबिंसन, मार्क/जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन (James Anderson)।

    न्यूजीलैंड: 

    टॉम लाथम, डेवोन कॉनवे (Devon Conway), केन विलियमसन (Captain), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वॉटलिंग (Wicket-keeper), कॉलिन डी ग्रैंडहोम/डेरेल मिशेल, मिशेल सैंटनर/मैट हेनरी, कायेल जेमीसन, टिम साउदी, नील वेगनर (Neil Wagner)।