Women IPL 2020 का शेड्यूल जारी, तीन टीमें UAE में भिड़ेंगी, कौन-कौन हैं कप्तान ?

Loading

– विनय कुमार

IPL 2020 पूरे खुमार पर है। UAE में खिताबी भिडंत ज़ोर शोर से चल रही है। इसी बीच BCCI ने 11 अक्टूबर, रविवार को ‘Women T20 Challenge’ टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दी। महिलाओं की T20 में भी मैदान का पारा खूब चढ़ने की उम्मीद ही। इस टूर्नामेंट का पहला मैच 4 नवंबर को होगा और फाइनल मुकाबला 9 नवंबर को। महिला क्रिकेट की टीम इंडिया की 3 स्टार खिलाड़ी मिताली राज, स्मृति मंधाना और हरपनप्रीत कौर अपनी अपनी टीम की कप्तान होंगी।

भारतीय महिला खिलाड़ियों के अलावा इस ‘Women T20 Challenge’ में विदेशी खिलाड़ी भी नज़र आएंगी। महिलाओं के इस सीज़न के T20 टूर्नामेंट के सारे मैच UAE के स्टेडियम में ही खेले जाएंगे।

Women T20 Challenge’ यानी महिलाओं टी20 चैलेंज टूर्नामेंट में तीन टीम खेलेंगी। ‘सुपरनोवा’ की कप्तान ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर होंगी, मिताली राज ‘वेलोसिटी’ टीम की और धाकड़ महिला बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना को ‘ट्रेलब्लेजर्स’ टीम की कप्तान होंगी।

‘Women T20 Challenge’ 2020 की पहली भिड़ंत पिछले साल की चैम्पियन और रनर के बीच होगी। यानी ‘वेलोसिटी’ और ‘सुपरनोवाज’ आमने-सामने होंगी। इस सीजन चार मैच खेले जाएंगे। ‘Women T20 Challenge’ के पिछले सीज़न, यानी 2019 में ‘सुपरनोवाज’ ने ‘वेलोसिटी’ को फाइनल में 4 विकेट से हराया था।

BCCI के मुताबिक, अबकी बार भारत की बेहतरीन खिलाड़ियों के अलावा इस ‘Women T20 Challenge’ लीग में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की दमदार खिलाड़ी भी शामिल होंगी। वेस्टइंडीज की डींड्रा डोटिन, इंग्लैंड की डेनियली वाइट और स्पिन गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन जैसी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाने मैदान में उतरेंगी।  

टीम इंडिया (महिला क्रिक्रेट) की 30 से ज्यादा खिलाड़ी ‘Women T20 Challenge’ टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं और उन सभी को मुंबई में एक जगह पर इकट्ठा होने का निर्देश जारी किया गया है। मुंबई में यूं सभी को एक सप्ताह क्वारंटीन रहना होगा। इस दौरान उनका नियमों के मुताबिक कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा। और, तीनों टीम 22 अक्टूबर को UAE के लिए रवाना होंगी। UAE पहुंचने पर वहां भी उन सभी को 6 दिन क्वारंटीन रहना होगा।

‘Women T20 Challenge’ की तीन टीमें:

सुपरनोवाज :

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स (उप कप्तान), चमारी अट्टापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला सिरीवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सेल्मन, अरुंधती रेड्डी, पूजा कुमारी, अयाबोंगा खाका, मुस्कान मलिक।

ट्रेलब्लेज़र्स :

स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), पूनम राउत, ऋचा घोष, डी. हेमलता, नुज़हत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टोन, नथाकन चैथम, डींड्रा डॉटिन, काशवी गौतम।

वेलोसिटी :

मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुश्री दिब्यादर्शिनी, मनाली दक्षिणी, लेघ कास्पेरेक, डेनियल वाइट, सुन लुस, जहाँआरा आलम, एम अनघा।