महिला T-20 चैलेंज : BCCI ने घोषित की टीमें, 12 विदेशी खिलाड़ी किए शामिल

Loading

– विनय कुमार

आइपीएल T20 पूरे शवाब पर है।  इसी जोशो जुनून के माहौल में BCCI की एक ताज़ा घोषणा क्रिकेट प्रेमियों को और आनंदित कर देगा। जी हां, ‘महिला T-20 चैलेंज’ के लिए BCCI ने टीमों का एलान कर दिया है, जो UAE में चल रहे 4 नवंबर से 9 नवंबर तक चलने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के साथ खेला जाना तय है। BCCI ने आज रविवार 11 अक्टूबर को ‘महिला T-20 चैलेंज’ टूर्नामेंट के लिए तीन टीमों, ‘सुपरनोवा’, ‘ट्रेलब्लेजर’ और ‘वेलोसिटी’ के साथ पूरे स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। पिछले सीज़न यानी 2019 की तरह हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और मिताली राज इन टीमों की कप्तान होंगी।<

इस सीज़न 12 विदेशी खिलाड़ी 

‘महिला T-20 चैलेंज’ में अबकी सीज़न 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो रही हैं। इन खिलाड़ियों में चमारी अटापट्टू, शशिकला सिरीवर्दीन, शकेरा सेलमैन, सलमा खातुन, लेह कास्पेरेक, सोफी एक्लेस्टोन, डेनियल व्याट, नाथाकन चानथाम, सुनी लुस, अयाबोंगा खाका, डिआंड्रा डोटिन और जहांआरा आलम के नाम शुमार हैं। कोरोना महामारी के विक्रान रूप धारण करने से पहले इसी साल की शुरुआत में को महिला विश्व कप खेला गया था, उसमें पहली अर्धशतकीय पारी खेलने वाली नाथाकन चानथाम थाईलैंड के पहले खिलाड़ी होंगी, जो इस लीग का हिस्सा बनेंगी। जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा और वेदा कृष्णमूर्ति क्रमशः सुपरनोवा, ट्रेलब्लेजर और वेलोसिटी टीम की उप-कप्तान रही हैं।

पहली भिड़ंत डिफेंडिंग चैंपियन और रनर अप के बीच

इस साल के सीज़न की पहली भिड़ंत पिछले साल के चैम्पियन और रनर अप टीम के बीच होगी। वेलोसिटी और सुपरनोवा ‘महिला टी 20 चैलेंज’ के पहले मैच में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ‘सुपरनोवा’ ने 2019 का टूर्नामेंट जीता था। ज़ाहिर है, अबकी बारी एक बार फिर डिफेंडिंग चैम्पियन ट्रॉफी पर कब्ज़ा बनाए रखने के लिए पूरी ताकत लगाएगी। ‘वेलोसिटी’ में एक त्वरित बदलाव नजर आएगा,  वे अगले गेम में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम    ‘ट्रेलब्लेजर्स’ का सामना करेगी। ‘महिला टी 20 चैलेंज’ लीग की आखिरी भिड़ंत 7 नवंबर को होगी।

फ़ाइनल 9 नवंबर को 

 IPL T20, 2010 का फ़ाइनल 10 नवंबर को होगा, इस बात से सभी वाक़िफ है ही। इस फाइनल से ठीक एक दिन पहले यानी 9 नवंबर को ‘महिला टी 20 चैलेंज’ का फाइनल खेला जाएगा। फिलहाल, BCCI ने महिलाओं की T20 टूर्नामेंट के लिए मैदानों की घोषणा अभी नहीं की है, लेकिन उड़ती खबरों के मुताबिक, ‘महिला टी 20 चैलेंज’ के सभी मैच शारजाह में खेले जाने की संभावना है। बताया जा रहा है कि ‘महिला टी 20 चैलेंज’ अक्टूइन हिस्सा लेने वाली सभी टीम 21 अक्टूबर को UAE पहुंच जाएगी। सभी टीम के सदस्यों को कोरोना जुड़ी सावधानियों से गुजरना होगा।

‘महिला टी 20 चैलेंज’ की तीन टीम 

सुपरनोवाज : 

Photo- IPL

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेम्मिाह रोड्रिगेज (उप-कप्तान), चमारी अट्पट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला सिरिवर्धने, पूनम यादव, शाकीरा सलमान, अरुंधति रेड्डी, पूजा वास्त्राकर, आयूषी सोनी, अयाबोंगा खाखा, मुस्कान मलिक।

ट्रेलब्लेजर्स

स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ती शर्मा (उप-कप्तान), पूनम राउत, ऋचा घोष, डी हेमलता. नुजहत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देयोल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एस्सलेस्टोन, नाथाकन चानथाम, दियांड्रा डोटिन, काशवी गौतम।

वेलोसिटी

मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णामूर्ति (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुश्री दिब्यादर्शी, मनली दक्षिणी, लेह कैसपेरेक, डेनियल व्याट, सुन लुस, जहांनारा आलम, एम. अनघा।