yuvraj-singh-become-the-first-cricketer-to-win-all-major-tournament-in-cricket-history

उन्होंने 41 गेंदों पर 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

    Loading

    रायपुर. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स (India Legends) ने रविवार को श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) को 14 रन से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) जीत ली है।

    इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और पठान बंधुओं के ऑलराउंड खेल दिखाते हुए श्रीलंका को हराया है। यूसुफ पठान ने पहले युवराज सिंह का साथ देते हुए तूफानी बल्लेबाजी की। इसके बाद इरफ़ान पठान और युसूफ पठान ने गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखाया।

    इस सीरीज में अपने बल्ले से कमाल दिखा चुके बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने फाइनल मैच में अच्छे रन बनाए। उन्होंने 41 गेंदों पर 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इंडिया लीजेंड्स का यह खिताब जीतते ही युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के करियर में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया है।

    युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के इंटरनेशनल करियर पर एक नज़र डालें तो, वह लगभग आईसीसी के सभी बड़े खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अब तक अपने करियर में अंडर-19 वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप, आईपीएल ट्रॉफी, चैम्पियंस ट्रॉफी, टी-10 लीग खिताब जीते थे। लेकिन, अब उनके करियर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का खिताब भी जुड़ गया है। हालांकि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) इस साल होने वाली आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब नहीं जीत पाएंगे। क्योंकि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हैं।

    रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मैच में इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन रन बनाये। वहीं, इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करने आए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 41 गेंदों पर 60 रन बनाये,  जिसमें चार चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं।