yuzvendra-chahal-takes-that-he-was-like-to-ride-on-donkey-in-his-childhood-comedian-kapil-sharma-talk-chat-show

कपिल शर्मा के साथ बातचीत के दौरान चहल ने एक अजीब बात का खुलासा किया।

Loading

मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपनी मंगेतर धनश्री वर्मा (DhanashreeVarma) के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। सोशल मीडिया पर इस क्यूट कपल की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। इसी बीच युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के बारे में एक दिलचस्प बात पता चली है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के इस स्टार क्रिकेटर को गधे की सवारी करना पसंद था।

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) सोनी टीवी के ‘द कपिल शर्मा शो सीजन 2- द अल्टीमेट स्पिनर्स’ (The Kapil Sharma Show Season 2-The Ultimate Spinners) में नज़र आये थे। इस शो में चहल  (Yuzvendra Chahal) के साथ पियूष चावला भी बतौर गेस्ट पहुंचे थे। इसी दौरान कपिल ने चहल से उनकी बचपन से जुड़ी कुछ बातों के बारे में सवाल किया।कपिल शर्मा के साथ बातचीत के दौरान चहल ने एक अजीब बात का खुलासा किया।

बातचीत के दौरान कपिल ने चहल  (Yuzvendra Chahal) से पूछा, ‘युजी सुना है बचपन में आपको गधे की सवारी करना बहुत पसंद था। यह बात सही है?’ इस पर चहल ने कहा कि, ‘हां एक-दो बार की है।’ चहल (Yuzvendra Chahal) का जवाब सुनते ही कपिल के साथ शो में मौजूद ऑडियंस हंसने लगी। वहीं, चहल और पीयूष चावला भी हंस रहे थे।

इसके बाद कपिल ने चहल से पूछा, ‘क्यों मतलब?’ युजवेंद्र ने फिर बताया, ‘उस समय मैं सात-आठ साल का था। सीनियर क्रास कंट्री के लिए जाते थे।उस समय क्रिकेट का इतना शौक था कि मैं सुबह 5 बजे उठकर बैठ जाता था।’

चहल (Yuzvendra Chahal) ने कपिल को बताया, ‘किसी तरह मैं किसी की भी गोद में या कंधे पर बैठकर वहां पहुंच जाता था। लेकिन आते समय उनकी भी हालत ऐसी नहीं थी, वे मुझे उठा सके। तो रास्ते में जैसे गधे वगैरह जा रहे होते थे, तो वे मुझे उस पर बिठा देते थे। एक बंदा साथ में चलता रहता था। मैं गधे के साथ घर पहुंचता था।’

इसके बाद कपिल शर्मा ने चहल (Yuzvendra Chahal) से कहा कि, ‘आपके बारे में एक और अफवाह है। आपके पापा आपको पहलवान बनाना चाहते थे, लेकिन आपकी हालत देखकर उन्होंने अपना इरादा छोड़ दिया। इस सवाल का जवाब देते हुए चहल ने कहा कि, ‘वह 11-12 साल के बाद खुद ही समझ गए। और मुझसे कहा कि तुमसे ना हो पाएगा।’