63 patients being treated at Dhanora Covid Center

Loading

नयी दिल्ली. दिल्ली (Delhi) में रविवार को कोविड-19 (COVID-19) के 1984 नए मामले आए और संक्रमण दर घटकर 2.74 प्रतिशत पर आ गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण से 33 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 10,014 हो गयी। शहर में तीन दिसंबर से सात दिसंबर के बीच संक्रमण दर में लगातार गिरावट दर्ज की गयी और इस दौरान यह क्रमश: 4.96 प्रतिशत, 4.78 प्रतिशत, 4.2 प्रतिशत, 3.68 प्रतिशत और 3.15 प्रतिशत रही।

हालांकि, आठ दिसंबर को यह 4.23 प्रतिशत हो गयी और नौ दिसंबर को 3.42 प्रतिशत और 10 दिसंबर को 2.46 प्रतिशत हो गयी। इसके बाद 11 दिसंबर को यह 3.33 और 12 दिसंबर को 2.64 प्रतिशत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के नए बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले कोविड-19 के 72,335 नमूनों की जांच की गयी, जिसमें संक्रमण के ये नए मामले आए।

इसमें आरटी-पीसीआर तरीके से 35,611 नमूनों की जांच की गयी। बुलेटिन में कहा गया कि शहर में 16,785 मरीजों का उपचार चल रहा है और एक दिन पहले उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,373 थी। नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 6,07,454 हो गयी। (एजेंसी)