Earthquake in Gujarat's Kutch, measured 3.4 on the Richter scale
Representative Image

Loading

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत पुरे एनसीआर क्षेत्र में शुक्रवार शाम को ज़ोरदार भूकंप के झटके महसूस किया गया हैं. भूकंप की तीव्रता 4.6 नेपि गई. हरियाणा का रोहतक इसका केंद्र था. 

बतादें कि पिछले एक महीने में चार बार भूकंप के झटके महसूस किया गया हैं. 15 मई को आए  भूकंप कितीव्रता 2.2 थी और इसका केंद्र दिल्ली का प्रीतमपुरा क्षेत्र था. इसके पहले 10 मई को 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था. वहीं 13 अप्रैल को 3.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। जबकि 14 अप्रैल को भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई थी।