Corona

    Loading

    नयी दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 607 नए मामले सामने आए जो कि पिछले लगभग ढाई महीने में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से बताया गया कि एक और मरीज की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 10,949 पर पहुंच गई। 

    बुलेटिन के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,924 हो गई है जो एक दिन पहले 2,702 थी। दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,45,632 हो गए हैं और अब तक 6.31 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। 

    विशेषज्ञों के अनुसार, लोगों द्वारा लापरवाही बरतने के कारण संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में टीकाकरण केंद्रों की संख्या दोगुनी कर दी जाएगी और उन्हें सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक खोला जाएगा।

    गुरुवार को 40 हजार से ज्यादा को कोरोना टीका 

    राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को 40 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया गया। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को 45 से 59 साल की उम्र वाले 2,892 लाभार्थियों को टीका लगाया गया और 60 वर्ष से अधिक उम्र के 18,976 लोगों को भी टीके की पहली खुराक दी गई। उन्होंने कहा कि कुल 40,564 लोगों को टीका लगाया गया।

    अधिकारियों ने बताया कि टीके के बाद होने वाले मामूली दुष्प्रभाव का एक मामला सामने आया।  उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को 14,010 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई। अधिकारियों ने कहा कि अग्रिम पंक्ति के 2,842 कर्मियों और 1,844 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई।(एजेंसी)