राजधानी दिल्ली में सड़क धसने से फंसी गाड़ी, क्रेन से निकाला गया बाहर

    Loading

    नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कुछ घंटे की बारिश से जान जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में हुई बारिश से सड़के तालाब में बदल गई है। इसी दौरान राजधानी के द्वारका से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां भरी बारिश से सड़क धसने से गाड़ी फंस गई है, जिसे बाद में क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया है। 

    इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने बताया कि, “लगातार बारिश के कारण द्वारका के सेक्टर 18 में सड़क धंसने से एक कार फंस गई। बाद में क्रेन की मदद से इसे बाहर निकाला गया। वहीं इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं।”

    ज्ञात हो कि, सोमवार को दिल्ली में भारी बारिश हुई है। जिसके कारण कई इलाकों में पानी जमा होने के कारण सड़के तालाब में तब्दील हो गई। जिसके कारण सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। राजधानी के मिंटो रोड में जहां ट्रैफिक सामान्य रहा, वहीं सराय काले खां में ट्रैफिक जाम देखा गया।