Corona in Delhi, 182 deaths in last 24 hours, infection rate is 3.58 percent
Representational Pic

    Loading

    नयी दिल्ली. दिल्ली (Delhi) में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 1800 से अधिक मरीजों की पुष्टि हुई जो बीते साढ़े तीन महीने में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। वहीं नौ संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 6,57,715 पहुंच गए हैं जबकि 11,006 लोगों की वायरस के कारण मौत हो चुकी है। विभाग ने बताया कि 6.39 लोग संक्रमण से मुक्त भी हो गए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 13 दिसंबर को एक दिन में 1984 नए मामले आए थे।

    शहर में शनिवार को 1558, शुक्रवार को 1534, बृहस्पतिवार को 1515, बुधवार को 1254 और मंगलवार को 1101 नए मामले आए थे। विभाग के मुताबिक, नमूनों के संक्रमित आने की दर बढ़कर 2.35 प्रतिशत पहुंच गई है जो शनिवार को 1.70 फीसदी थी। विभाग ने बुलेटिन में बताया है कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 7545 हो गई है जो शनिवार को 6625 थी।

    बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले 79,936 नमूनों की जांच की गई है। दिल्ली में घर में पृथक-वास में रह रहे लोगों की संख्या भी बढ़कर 4237 पहुंच गई है।

    बुलेटिन में बताया गया है कि दिल्ली में शनिवार को निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 1506 थी जो रविवार को बढ़कर 1710 पहुंच गई है। दिल्ली में फरवरी में कोरोना वायरस के मामले कम होना शुरू हो गए थे। (एजेंसी)