Coronavirus, Mumbai, India
PTI Photo

    Loading

    नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे में दिल्ली (Delhi) में कोविड-19 (Covid-19) के 7,437 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 24 लोगों की मौत हुई है। अब तक मृतकों की कुल संख्या 11,157 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। वहीं, 24 घंटों में संक्रमण की दर 8.10 प्रतिशत हो गई है।

    राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 6,98,005 हो गई है। अभी तक 6.63 लाख से अधिक लोग रिकवर हो चुके हैं। वहीं, राज्य में संक्रमण के कुल संख्या 23,181 सक्रिय मामले हैं।

    दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) की चौथी लहर कहर ढा रही है। मंगलवार को 24 घंटे में राजधानी में 5 हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे और 17 लोगों की मौत हुई थी।

    इन्हीं बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मंगलवार रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला लिया था। दिल्ली में ये कर्फ्यू 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। इससे पहले दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 3 हजार 548 नए मामले दर्ज किए गए थे।

    फिलहाल, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 52,696 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच हुई है। मंत्रालय के अनुसार, कुल 11,367 लोग होम आइसोलेशन में हैं और राज्य कुल 4226 कंटेनमेंट जोन हैं।