covid-19 Lockdown: Domestic airlines started at a gap of two months

Loading

नई दिल्ली. देश में दो महीने के अंतराल के बाद सोमवार से घरेलू यात्री विमान सेवाएं फिर से शुरू हुईं। अधिकारियों ने बताया कि आज करीब 600 उड़ानों का परिचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे से पहले विमान ने पुणे के लिए सुबह पौने पांच बजे उड़ान भरी जबकि मुंबई हवाई अड्डे से पहली उड़ान पौने सात बजे पटना के लिए भरी गई। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र की ओर से 25 मार्च को लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद से व्यावसायिक यात्री विमानों के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी। पिछले बृहस्पतिवार को इस बात की घोषणा की गई थी कि लॉकडॉउन से पहले जिन घरेलू विमानों का परिचालन किया जा रहा था वे सोमवार से फिर से उड़ान भर सकेंगे।

हालांकि अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं के परिचालन पर अब भी रोक है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली हवाईअड्डे से पहली उड़ान इंडिगो 6ई643 पुणे के लिए रवाना हुई जबकि दिल्ली पहुंचने वाला पहला यात्री विमान स्पाइसेट कंपनी का था जो अहमदाबाद से यहां आया। मुंबई हवाई अड्डा संचालक एमआईएएल ने एक बयान में कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से प्रस्थान करने वाली पहली उड़ान सुबह पौने सात बजे पटना के लिए होगी और यहां आने वाली पहली उड़ान लखनऊ से होगी जो आठ बजकर 20 मिनट पर यहां पहुंचेगी और दोनों उड़ानें इंडिगो की होंगी।” (एजेंसी)