corona
File photo

    Loading

    नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप कब खत्म होगा यह कहना मुश्किल है। लगातार कोविड (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। दिल्ली में भी कोरोना का तांडव जारी है। इसी बीच दिल्ली (Delhi) में कोरोना के 19 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जबकि 338 लोगों की मौत हुई है। जबकि 18 हजार से अधिक लोग ठीक हुए हैं। 

    बता दें कि दिल्ली में कोरोना के 19 हजार 953 नए केस सामने आए हैं। जबकि 338 लोगों की जान चली गई है। अच्छी खबर है कि 18 हजार 788 लोग इलाज कराकर ठीक हुए हैं। राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12,32,942 पहुंच गई है।  कोरोना तांडव के बीच दिल्ली के कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत भी देखने को मिल रही है।

    दिल्ली में कोरोना का कहर जारी-

    वहीं दिल्ली में कोरोना का इलाज कराकर 11,24,771 लोग रिकवर हुए हैं। कोविड की चपेट में आने से 17 हजार 752 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में मौजूदा समय में कोरोना के 90 हजार 419 सक्रिय केस हैं। राजधानी से अच्छी खबर यह है कि दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव रेट में भी कमी दर्ज की जा रही है। दिल्ली में पॉजिटिविटी की दर 26.73 प्रतिशत है जो एक ऐसा समय था जब 35 फीसदी से ऊपर पहुंच गई थी।