file
file

    Loading

    नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra), दिल्ली (Delhi) सहित कुछ राज्यों में कोरोना के चलते हालात बहुत ही खराब हैं। कोरोना संकटकाल में स्वास्थ सिस्टम पूरी तरह से लाचार नजर आ रहा है। देश के कई हिस्सों से डरावनी तस्वीरें सामने आयी हैं। दिल्ली में भी कोविड (COVID-19) के चलते हालात बहुत खराब हैं। राजधानी में लगे प्रतिबंध का भी कोई असर नहीं दिख रहा है। बेड्स और ऑक्सीजन की किल्लत दिल्ली में है। 

    बता दें कि दिल्ली सरकार की वेबसाइट के अनुसार राजधानी में 18 हजार 310 बेड्स हैं उसमें से 15 हजार 104 भर चुके हैं। यानि 3 हजार 26 बेड्स खाली पड़े हैं। साथ ही आईसीयू बेड्स की बात करें तो कुल 4 हजार 206 हैं जिसमें से 4 हजार 105 फुल हैं यानि सिर्फ 101 आईसीयू बेड्स ही रिक्त हैं। 

    वहीं राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर 25 हजार 462 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। जबकि 24 घंटे के भीतर 161 लोगों की जान गई है। दिल्ली में कोरोना के 74 हजार 941 सक्रिय केस हैं। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 8 लाख 53 हजार 460 पहुंच गई है। अब तक कोविड की चपेट में आने से 12 हजार 121 लोगों की मौत हुई है। 

    कोरोना संकट को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सभी प्राइवेट अस्पतालों, नर्सिंग होम से अपने यहां 80 प्रतिशत बेड्स सिर्फ कोविड मरीजों के लिए रिजर्व रखने का निर्देश दिया हुआ है। बेड्स की किल्लत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली सरकार के एप पर भी कई अस्पताल जीरो बेड्स ही दिखा रहे हैं।